Madan kaushik in central working commeeti

लंबे समय से सक्रिय राजनीति में चर्चा से दूर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को केंद्रीय नेतृत्व ने अहसास दिलाया ही की पार्टी उन्हें भूली नहीं है।

Madan kaushik in central working commeeti

राष्ट्रीय कार्यसमिति में मदन कौशिक को विशेष आमंत्रित सदस्य ग्रुप में शामिल कर लिया संदेश देने का काम किया है कि भले ही मदन कौशिक के पास लंबे समय से कोई पद नहीं है लेकिन पार्टी उन्हें भूली नहीं है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गए राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य की सूची में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का नाम विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Madan kaushik in central working commeeti
Madan kaushik in central working commeeti

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए राष्ट्रीय संगठन संगठनात्मक नियुक्ति में तीन लोगों को कार्यसमिति में और 5 लोगों को विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है तो वही एक राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किए गए हैं। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मंत्री रहे मदन कौशिक का नाम आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की राजनीति में मदन कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका है आपको बता दें कि 2017 में सत्ता में आई त्रिवेंद्र सरकार में मदन कौशिक नंबर टू की भूमिका में थे। वह हरिद्वार शहर में अपना मजबूत असर रखते हैं लेकिन पहले त्रिवेंद्र कैबिनेट से हटाए जाने के बाद और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद लगातार वह चर्चाओं से दूर थे लेकिन आज अचानक केंद्रीय कार्यसमिति के विशेष वित्त सदस्य के रूप में उनका नाम आने से पार्टी ने यह भी बताया है कि पार्टी अपने किसी भी कर्मठ कार्यकर्ता को भूलती नहीं है।

Madan kaushik in central working commeeti
Madan kaushik in central working commeeti