Kotdwar pauri bus accident 4 October 2022

उत्तराखंड के लिए मंगलवार का दिन हादसों accident भरा रहा। जहां एक तरफ उत्तरकाशी के द्रोपदी का डांडा हिम शिखर (dkd2 peak) पर एवलांच आने से 2 दर्जन से ज्यादा प्रवतारोही अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं तो वहीं शाम को पौड़ी कोटद्वार में एक बारात की बस नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में रेस्क्यू टीम ने अभीतक 6 लोगों के शवों को नदी से निकाला हैं तो वहीं हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Kotdwar pouri bus accident 4 October 2022

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बारातियों से भरी बस नयार नदी में गिर गई. स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. रेस्क्यू टीम ने अभीतक 6 लोगों के शवों को नदी से निकाला हैं. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आपको बता दें कि बारातियों से भरी यह बस 300 मीटर गहरी नयार नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक बारात लालढांग से काड़ातल्ला जा रही थी, तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में 40 से अधिक बाराती सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभीतक 6 शवों को निकाला है. अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

कंट्रोल रूप पहुंचे मुख्यमंत्री, कल के सारे कार्यक्रम किए रद्द

pouri bus accident
pouri bus accident

पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौङी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी की घटना की भी मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अपने कल के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।

pouri bus accident
पौड़ी सड़क हादसे पर जानकारी लेते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Pauri bus accident
Pauri bus accident

एसडीआरएफ द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार

जनपद पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत टिमरी गांव के पास बारात की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं। SDRF ने बताया कि मंगलवार 04 अक्टूबर 2022 को समय 20:00 बजे SDRF को धुमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव में एक बारात की बस खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव हेतु आ रही थी, जिसमें लगभग 40 लोग सवार है।सेनानायक SDRF महोदय के निर्देशानुसार श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना है।

Also Check