उत्तरकाशी द्रौपदी का डांडा 2 (DKD 2 peak) में नेहरू पर्वतारोही इंस्टिट्यूट के 40 पर्वतारोहियों का दल एवलांच की चपेट में आ गया है। जिसमें से 7 शव बरामद कर लिए गए हैं और 25 लोग मिसिंग बताए जा रहे हैं।
dkd 2 peak avalanche accident
उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा- 2 पीक पर NIM (Nehru Institute of Mountaineering) से प्रशिक्षण ले रहे 40 प्रशिक्षुओं का दल मंगलवार 4 अक्टूबर 2022 की सुबह एवलांच की चपेट में आ गया है। जिसके बाद नेहरू पर्वतारोही संस्थान के प्रधानाचार्य अमित बिष्ट (Col Amit Bisht, SM) ने बताया कि नीम के 40 प्रशिक्षुओं का दल द्रोपदी का डंडा -2 पर गए थे लेकिन एवलांच के बाद जो सूचना आ रही है उसके अनुसार 6 से 7 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है 8 लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है और तकरीबन 25 लोग मिसिंग बताए जा रहे हैं।
सर्च और रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर रवाना | DKD 2 peak avalanche accident
डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम नीम के बेस कैंप पर पहुंच चुकी है। एयरफोर्स के चॉपर ने सरसावा से टेक ऑफ कर लिया है। वहीं इसके अलावा प्राइवेट चॉपर पर भी सहस्त्रधारा हेली पैड से उड़ान भर चुके हैं। एयरफोर्स का चॉपर पूरी तरह से रैकी करने के बाद बड़े स्तर पर रेस्क्यू कार्य में मदद करेगा।

सूचना अपडेट की जा रही है….