पहली बारिश भी नही झेल पाया मसराणा-कीमोई मोटर मार्ग, ग्रामीणों का हुआ नुकसान |Kimoi road washout in first rain

बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश में धनोल्टी विधानसभा में स्थित निर्माणाधीन मसराना-किमोई मोटर मार्ग कई जगहों से धराशाई हो गया तो वहीं ग्रमीण संपति का भी नुकसान हुआ है।

Kimoi road washout in first rain

कई सालों के इंतजार के बाद जौनपुर ब्लाक के किमोई गांव में पहुंचा मोटर मार्ग एक बार फिर से बंद हो गया। बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश में निर्माणाधीन यह मार्ग कई जगहों से टूट गया तो वहीं निर्माणाधीन मोटर मार्ग के मलवे की डंपिंग सही तरह से ना होने की वजह से मोटर मार्ग ने निचले हिस्से में बने ग्रमीणों की गौशालाएँ क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं तकरीबन 20 के करीब वाहन सड़क टूटने के कारण गांव की तरफ वाले हिस्से में फसे हुए हैं।

डंपिग जोन के लिए मात्र 2.5 लाख

मसराणा-किमोई मोटर मार्ग के अधीक्षण अभियंता संजय नवानी ने बताया कि साल 2006 में जब इस सड़क का प्रस्तावित गया था तो उस समय इसका डंपिग यार्ड मसूरी-चंबा नेशनल हाइवे पर निर्धारित किया गया था लेकिन सड़क निर्माण के वक्त तकनीकी कारणों से वंहा अनुमति नही मिल पाई जिसके बाद इस सड़क के पांचवे किलोमीटर पर ग्रमीणों की गौशाला और अन्य सम्पतियों को मलवे से बचाने के लिए डंपिग और प्रोटेक्शन के लिए मात्र 2.5 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा संजय नवानी ने बताया कि सड़क में एक जगह पर दो घाटियों के बीच बन रहे रिच पर भी PWD द्वारा उचित प्रोटेक्शन के साथ इसे बेहतर किया जाएगा।

1.2 करोड़ की लागत से 8 किलोमीटर की सड़क स्वीकृत

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश सैनी ने बताया कि मसराना से कांडाजाख तक 8 किलोमीटर की सड़क को तकरीबन 1.2 करोड़ की लागत से स्वीकृत किया गया है। लेकिन पहले फेस में मकराना से किमोई तक सड़क की कटिंग के लिए तकरीबन 77 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। उन्होंने बताया कि अब यह सड़क निर्माणाधीन है पर इसमें काफी कार्य होना अभी बाकी है और लगातार विभाग द्वारा इस पर प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है।

सड़क ठीक करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की

बारिश की वजह से निर्माणाधीन सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि यह मोटर मार्ग अभी निर्माणाधीन है और इसको सही करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। साथ ही डंपिंग जोन को ले करके अगर कहीं पर लापरवाही हुई है तो उसे भी लिखवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इंजीनियर को भेजकर इस मार्ग को लेकर जानकारी ली जाएगी इसके अलावा बारिश की वजह से ग्रामीणों के हुए नुकसान को लेकर भी स्थानीय प्रशासन जल्द ही जानकारी जूटाएगा। अधीक्षण अभियंता संजय नवानि ने बताया कि इस सड़क के जीई शूरवीर सिंह तोमर अभी कोरोना पॉजिटिव है और होम ओसोलेशन में हैं जल्द वो ठीक होकर इस सड़क का दुबारा निरीक्षण करवाएंगे हालांकि नुकसान की सूचना मिल चुकी है और सड़क खोलने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *