केदारनाथ के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में (Kedarghati Landslide) भूस्खलन के कारण 3 दुकानें ध्वस्त हो गई, जिसकी चपेट में आने से 13 लोग लापता हो गए हैं। भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है |
Kedarghati Landslide
भारी बारिश में उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में फिर अपना तांडव रूप दिखाया है। बीती रात गौरीकुंड, सोनप्रयाग और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा गिरने से तीन दुकानें ध्वस्त हो गई हैं। इस हादसे में 13 लोग लापता हो गए हैं। जिस समय भूस्खलन हुआ उस समय दुकान में कई लोग सो रहे थे। सर्च अभियान के दौरान भी इन लोगों का पता नहीं चल पा रहा है।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम | Kedarghati Landslide

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लेकिन लगातार बारिश होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका। लोगों के मलबे में दबे होने और मंदाकिनी नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि लापता लोगों में अधिकतर नेपाली मूल के लोग बताए जा रहे हैं।
वहीं इस हादसे में लापता होने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है साथ ही कुछ स्थानीय लोगों का भी पता नहीं चल पा रहा है एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रात में किया गया सर्च अभियान के दौरान भी कोई नहीं मिला। मिली जानकारी के अनुसार लापता लोगों की संख्या 13 बताई गई है तो वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि लापता लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
भारी बारिश के कारण रुकी केदारनाथ यात्रा | Kedarghati Landslide

केदारघाटी में हुए भूस्खलन और लगातार हो रही तेज बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। आपको बता दें कि लापता लोगों में नेपाल मूल के 7 लोग, स्थानीय तीन और अन्य राज्य के तीन लोग बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि मौसम विज्ञान की ओर से देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, चमोली और बागेश्वर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सीएम धामी ने लिया भूस्खलन का अपडेट | Kedarghati Landslide

सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में हो रही बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और साथ ही रुद्रप्रयाग ने हुई भूस्खलन घटना का अपडेट लिया। सीएम धामी ने अधिकारियों को तुरंत रूप से कार्यवाही करने और अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश भर में 7 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है और साथ ही 5 अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।

