Cm पुष्कर धामी के हाथ मे हुआ फेक्चर, दून अस्पताल में लगाया प्लास्टर | CM Dhami injured

बुधवार सुबह सुबह मुख्यमंत्री दून अस्पताल पहुंचे जंहा उन्होंने दून अस्पताल में औचक निरीक्षण किया तो वहीं कल क्रिकेट खेलते हुए लगी चोट भी डॉक्टर को दिखाई जिस में फेक्चर निकला और डॉक्टर ने उन्हें कच्चा प्लास्टर चढ़ाया।

Injury to Chief Minister Pushkar Singh Dhami’s hand, plaster was given in Doon Hospital

पहले मुख्यमंत्री ने किया अस्पताल का निरीक्षण

Cm Pushkar Singh Dhami बुधवार सुबह CM धामी ने अचानक अपनी टीम के साथ दून मेडिकल कॉलेज Doon Hospital पहुंचे। इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अस्पताल प्रशासन से जानकारी ली कि कब तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नई ओपीडी बिल्डिंग में चल रहे काम को पूरा कर दिया जाय। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल की नई बिल्ड़िंग में ओपीडी के लिए पहुंचे मरीजों से बातचीत भी की। अस्पताल में ओपीडी के अलावा तमाम तरह की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया। CM धामी ने लोगों से बातचीत की और डॉक्टरों की उपलब्धता का लोगों से फीडबैक लिया। सीएम ने अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिए कि किसी भी तरह से डॉक्टरों की कमी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुख्यसचिव एस.एस. संधू भी मौजूद थे और अस्पताल की व्यवस्थाओं को कैसे और ज्यादा अच्छा किया जाए इस पर चर्चा हुई।

CM धामी ने निरीक्षण के बाद डॉक्टर को दिखाई चोट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल में पूरा निरीक्षण करने के बाद डॉक्टर को अपनी हाथ में लगी चोट दिखाई दरअसल कल मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट खेलते हुए चोटिल हो गए थे वह मुख्यमंत्री 11 टीम से खेल रहे थे और उन्होंने नाबाद 41 रन बनाए थे तो वही सामने मुकाबले में भाजपा युवा मोर्चा की टीम थी जिसकी अगुवाई बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या कर रहे थे तो वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री रन बनाते हुए गिर गए थे और उनके हाथ में चोट आई थी। कल से लगातार मुख्यमंत्री के हाथ में हल्का दर्द था तो वहीं आज जब वह दून अस्पताल एक क्षण के लिए पहुंचे तो उन्होंने अपने हाथ में लगी चोट डॉक्टर को दिखाएं जिसका एक्सरे करने के बाद सामने आया कि उनके हाथ की उंगलियों में माइनर सा एक फैक्चर आया है जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें उनके हाथ पर कच्चा प्लास्टर लगाया है और उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के हाथ में लगी चोट जल्द ठीक हो जाएगी।

देखें विडीओ 👇

Cm धामी के हाथ चोट ठीक होने ने लगेगा समय

दून अस्पताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इलाज कर रहे डॉक्टर चेतन गुलाटी जोकि दून मेडिकल कॉलेज में हेड प्रोफेसर है उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के फॉर फिंगर के बेस पर एयरलाइन फैक्चर है तो वही उनकी उंगलियों में स्वेलिंग काफी ज्यादा है और दिक्कत यह है कि मुख्यमंत्री की कंट्रोल डायबिटीज प्रॉब्लम है जिसकी वजह से अभी उन्हें कच्चा प्लास्टर दिया गया है और हफ्ते भर के बात उन्हें पक्का प्लास्टर दिया जाएगा और अगले 4 से 5 हफ्तों के बाद मुख्यमंत्री की चोट पूरी तरह से ठीक हो पाएगी। तो वही मुख्यमंत्री का भी कहना है कि कल जब वो खेल रहे थे तो उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ कि उनकी चोट इतनी ज्यादा है लेकिन दर्द लगातार हो रहा था जिसके चलते उन्होंने डॉक्टर को दिखाना उचित समझा और उसके बाद डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें प्लास्टर करवाना चाहिए जिसके बाद उन्होंने प्लास्टर लगवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *