HarishRawat27scontroversialtweet

हरीश रावत ने आज एक ऐसा ट्वीट किया है जिस से सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है। दरअसल इस बार हरीश रावत ने अपने ही खेमे के किसी व्यक्ति को मगरमच्छ बता दिया है।

Harish Rawat made controversial tweet, debate broke out in Uttarakhand politics

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने आज अचानक कुछ ऐसा ट्वीट किया कि उसके बाद उत्तराखंड के सियासी हलकों में बवंडर मच गया है। दरअसल हरीश रावत ने अपने चिर परिचित अंदाज में शब्दों की कलाकारी दिखाते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया कि चुनाव रूपी समंदर में उन्हें अपने संगठन से ही कुछ ऐसे मगरमच्छों से परेशानी है जो कि अपने खेमे को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं।

screenshot 20211222 145638 twitter5368213779212988769

हरीश रावत ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट किया है और कहा है कि उनके अपने संगठन में कई बार कुछ लोगों द्वारा सहयोग करने की वजह मुंह फेर दिया जाता है उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता ने उनके खेमे में कई मगरमच्छ छोड़े हैं।

screenshot 20211222 145659 twitter1017147784874313205
screenshot 20211222 145730 twitter6095138562354142294

हरीश रावत के इन शब्दों के बड़े मायने

हरीश रावत के द्वारा किए गए इन ट्वीट्स के 86 जानकार कई तरह के मायने लगा रहे हैं। एक तरफ राजनीतिक जानकारों का यह मानना है कि हरीश रावत जरूर अपने ही किसी नेता से परेशान है जिस वजह से उनके मन का यह उबाल ट्विटर पर देखने को मिला है तो वही सवाल यह भी है कि हरीश रावत का यह सारा अपने कौन से नेता की तरफ है कई लोग इस ट्वीट को उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव से जोड़कर देख रहे हैं तो वही कुछ लोगों का यह भी मानना है कि हरीश रावत राजनीति में एक कद्दावर खिलाड़ी हैं और उनके द्वारा कहे गए शब्दों के कई मायने हैं एक पक्ष का यहां तक मानना है कि हरीश रावत ने यह ट्वीट बहुत सोच-समझकर किया है और इस ट्वीट के जरिए वह अपने एक तीर से कई निशाने कर सकते हैं जिसको की भविष्य में देखना काफी रोचक होगा

भाजपा ने लपका मौका

हरीश रावत के द्वारा ट्वीट किए गए इन लगातार तीन पोस्ट के बाद उत्तराखंड के सियासी गलियारों में हलचल सी मच गई है जहां एक तरफ राजनीतिक जानकार इस बात की खोज में लग गए हैं कि आखिर हरीश रावत ने अपने खेमे में मगरमच्छ किसे कहा है वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी इस मौके को लपक लिया है। उत्तराखंड भाजपा ही नहीं बल्कि बीजेपी की नेशनल टीम ने भी हरीश रावत के इस ट्वीट पर पलटवार करना शुरू कर दिया है और केंद्रीय भाजपा का तो यहां तक कहना है कि क्या हरीश रावत का यह इशारा उनके केंद्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तरह से। भाजपा के बड़े नेता ने दिल्ली से बयान दिया कि हरीश रावत सत्ता के बड़े मगरमच्छ क्या सोनिया गांधी या राहुल गांधी को कह रहे हैं उन्हें स्पष्ट करना चाहिए तो वही प्रदेश भाजपा से भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरीश रावत के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस कि यह अंतर करें बहुत पुरानी है उन्होंने कहा कि सदन के भीतर कांग्रेस के 11 विधायक थे और 10 गुट बने हुए थे उन्होंने कहा कि इन 5 सालों में कांग्रेस ने जन सरोकारों के मुद्दों को उठाना था लेकिन अपने झगड़े में उलझी रही

Also Check