LastCabinetMeeting

आज शाम को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और इसके बाद कभी भी प्रदेश में आचार सहिंता लग सकती है। तो वहीं सरकार जाते जाते कैबिनेट बैठक में कुछ लोगों के लिए बड़े फैसले ले सकती है ताकी आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा ना भुगतना पड़े।

Cabinet meeting will be held today at 7 pm in the secretariat, code of conduct will be implemented soon

इस सरकार की हो सकती है ये आखिरी कैबिनेट

img 20211129 wa000629220625367317939

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही आचार संहिता लग सकती है तो वही आचार संहिता लगने से पहले आज शाम को सचिवालय में होने जा रही कैबिनेट बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है। शाम 7:00 बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में मौजूद वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होने वाली मंत्रिमंडल की अहम बैठक इस सरकार की कुछ आखरी कैबिनेट बैठकों में से एक हो सकती है तो वहीं इस बैठक में सरकार की कोशिश होगी की जाते-जाते वह अपने उन वादों को पूरा करती जाए जो हाल ही में लोगों से किए गए हैं। वही इसके अलावा प्रदेश में लगातार कोविड-19 कोरोनावायरस से बदल रहे हालातों को लेकर इसमें उचित फैसला लेना भी सरकार की जिम्मेदारी है जिसे देखते हुए आज की कैबिनेट बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

कोविड के हालातों पर होगी चर्चा, ओमिक्रोन ने निपटने के लिए लगाए जा सकते हैं प्रतिबंध

img 20211223 wa00388884385640018620706

आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण चर्चा प्रदेश में ओमीक्रोन वायरस की मौजूदगी को लेकर हो सकती है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर कैबिनेट में विस्तृत चर्चा की जा सकती है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले देहरादून में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। तो वही ओमीक्रोन की दस्तक के बाद कल शासन स्तर पर एक बड़ी बैठक ली गई थी जिसमें कई पहलुओं पर चर्चा की गई तो वही उम्मीद लगाई जा रही है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक मैं कोविड-19 के प्रतिबंधो को लेकर कुछ फैसले लिए जा सकते हैं।

कर्मचारियों से किया वादा हो सकता है पूरा

img 20211206 wa0044674701292531540848

कैबिनेट में लिए जाने वाले फैसलों की अगर बात करें तो सरकार निश्चित तौर से जाते जाते अपने वादों को पूरा करना चाहेगी और अगर वादों की बात करें तो पिछली कैबिनेट में कर्मचारियों से जुड़े विषय ना आने पर कर्मचारी काफी आक्रोशित नजर आए थे जिसके बाद सचिवालय में तत्काल प्रभाव से आंदोलन भी शुरू किया गया था लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सरकार द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि सचिवालय संघ के कर्मचारियों की मांग पर सकारात्मक पहल की जाएगी जिसके बाद कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार जाते-जाते उनकी मांगों पर अमल करेगी ताकि आगामी चुनाव में इसका खामियाजा ना भुगतना पड़े । कर्मचारियों की मांग की बात करें तो सबसे कर्मचारी अपने सचिवालय भत्ता की मांग को प्राथमिकता पर उठा रहे हैं तो वहीं इसके अलावा कर्मचारियों की काटी गई सैलरी और कर्मचारियों पर किए गए मुकदमों को अभी तक वापस नहीं लिया गया है उम्मीद है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर अमल किया जाएगा।

जल्द लगेगी आचार संहिता

img 20211223 wa00391508426911741092904

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर किसी भी वक्त अधिसूचना जारी हो सकती है। भारत सरकार से मुख्य निर्वाचन आयुक्त इस वक्त उत्तराखंड में मौजूद है और आगामी चुनाव को लेकर सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। प्रदेश में लगने वाली आचार संहिता की तारीखों की अगर बात करें तो आचार संहिता जनवरी माह के 8 या 9 तारीख में लग सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत सरकार से निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सरकार गठन से 60 दिन पहले आचार संहिता लागू की जाती है और अगर पिछले कुछ चुनाव पर नजर डालें तो 60 दिन के करीब पढ़ने वाले शनिवार या रविवार को आचार संहिता लागू की जाती है तो ऐसे में आज का 9 तारीख को शनिवार और रविवार पड़ रहा है और हो सकता है कि आचार संहिता उत्तराखंड में 8 या 9 तारीख को लगे तो वही कुछ लोगों का यह भी मानना है कि आचार संहिता 12 या 13 जनवरी को प्रदेश में लगाई जा सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी के उत्तराखंड में सभी चुनावी कार्यक्रम का समापन 11 जनवरी को है और उम्मीद है कि इन कार्यक्रमों के बाद ही प्रदेश में आचार संहिता लागू की जाएगी।

Also Check