IAStransfer10Dec

उत्तराखंड शासन ने सचिवालय में 7 IAS ओर 1 PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है।

इन अधिकारियों के विभागों में हुआ है फेरबदल :-

  • आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना आईसीडीएस की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।
  • आईएएस अधिकारी डॉ वी षणमुगम को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना आईसीडीएस से हटाकर अपर सचिव वित्त सामान्य प्रशासन और निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी दी गई।
  • आईएएस अधिकारी बाल बैंक मित्र से निबंधक सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया।
  • आईएएस अधिकारी रामविलास यादव से आयुक्त ग्राम विकास का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया।
  • आईएएस अधिकारी वंदना सिंह को अपर सचिव ग्राम विकास के अलावा आयुक्त ग्राम विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।
  • आईएएस अधिकारी अरविंद सिंह ह्यांकी को डॉ आर.एस. टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।
  • सेवा निर्मित आईएएस अधिकारी राजीव रौतेला को आर.एस. टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के निदेशक से हटाया गया।
  • पीसीएस अधिकारी रिंकू नेगी को नगर आयुक्त रुद्रपुर और उप नगर आयुक्त रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई।
image editor output image354706963 1607590392654
Transfer -ias, pcs

Also Check