IAS Dr R Rajesh Kumar honored in Delhi

अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान में उत्तराखंड राज्य दूसरे स्थान पर रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश (IAS Dr R Rajesh Kumar) कुमार को दिल्ली में सम्मानित किया गया।

IAS Dr R Rajesh Kumar honored in Delhi

Highlights – (IAS Dr R Rajesh Kumar honored in Delhi)

  • उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग दिल्ली में सम्मानित, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने किया प्रतिनिधित्व।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया जी द्वारा किया गया पुरस्कृत।

भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर 2022 से 01 अक्टूबर 2022 तक देशभर में आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को रक्तदाता कलेक्शन में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर दिल्ली में एम्स सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया द्वारा उत्तराखंड के प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ आर राजेश कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक डॉ अतुल गोयल व एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ श्रीनिवासन भी उपस्थित रहे।

IAS Dr R Rajesh Kumar
IAS Dr R Rajesh Kumar honored in Delhi

सम्मान समारोह में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार, निदेशक उत्तराखंड रक्त संचरण परिषद डॉ सरोज नैथानी, प्रभारी अधिकारी ब्लड सैल डॉ सुजाता सिंह भी मौजूद रही। स्वैच्छिक रक्तदान में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश को मिली इस उपलब्धि पर प्रभारी सचिव ने सभी अधिकारी, कर्मचारी को बधाई देते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड को मिला यह सम्मान गौरव का विषय है, इसके साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

IAS Dr R Rajesh Kumar honored in Delhi
IAS Dr R Rajesh Kumar honored in Delhi

World Heart day : नेशनल हेल्थ मिशन ने चलाया जांच शिविर, हृदय रोगों को दी जानकारी | NHM Uttarakhand

Also Check