उत्तराखंड शासन में एक बार फिर कई आईएएस (IAS ) और पीसीएस (PCS ) अधिकारियों का तबादला (Transfer) और प्रमोशन किया है. इन तबादलों में ऐसे भी अधिकारी है जिन पर आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है |
IAS And PCS Officers Get Tranfer In Uttarakhand
10 अधिकारियों के हुए तबादले | IAS And PCS Officers Get Transfer In Uttarakhand
उत्तराखंड शासन ने कल 10 अधिकारियों के पदों में बदलाव किया है इसमें 6 IAS और तीन PCS अधिकारी शामिल है। जबकि एक सचिवालय सेवा के अधिकारी की भी जिम्मेदारी बदली गई है।
निधि यादव को सौंपी अहम जिम्मेदारी | IAS And PCS Officers Get Transfer In Uttarakhand
धामी सरकार की ओर से किए गए ट्रांसफरों में खास बात यह रही कि तबादलों की सूची में निधि यादव को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि निधि यादव पर आए से ज्यादा संपत्ति रखने की जांच चल रही है। लेकिन इसके बावजूद शासन ने निधि यादव को वेटिंग लिस्ट से हटाते हुए निदेशक पंचायती राज जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।