IMG 20210405 204942 012

उत्तराखंड शासन में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं। जिसमें 24 आईएएस अधिकारी, 4 पीसीएस अधिकारी और 2 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है।

Huge Transfer in uttarakhand by cm tirath rawat
screenshot 20210405 202946 office3200500590115473061

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के बाद जिस तरह से सियासी गलियारों में चर्चाएं थी कि नौकरशाही में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है और लगातार लंबे समय से इसकी कयास बाजी की जा रही थी। तो वही उम्मीद के मुताबिक सोमवार शाम उत्तराखंड शासन से एक लंबी चौड़ी सूची जारी हुई जिसमें 24 आईएएस अधिकारियों सहित 4pcs और दो सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है।

screenshot 20210405 203002 office4526497865158551045

सोमवार को जारी हुई इस ट्रांसफर लिस्ट में बड़े बदलाव की अगर बात करें तो एसीएस राधा रतूड़ी को आयुक्त समाज कल्याण बना दिया गया है और उनसे अपर मुख्य सचिव सैनिक कल्याण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। पीडब्ल्यूडी सचिव आईएएस अधिकारी आरके सुधांशु से खनन की जिम्मेदारी हटाते हुए उन्हें ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा राधा रतूड़ी से हटाई गई सेनिक कल्याण की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव एलएल फ़ैनई को दी गई है।

screenshot 20210405 203019 office896360457514842566

वही इसके अलावा जो बड़ा बदलाव है वह खनन को लेकर है जिसमें खनन को आरके सुधांशु से हटाकर आर मीनाक्षी सुंदरम को दे दिया गया है। आईएएस अधिकारी एसए मुरुगेशन से सिडकुल वापस ले लिया गया है और नितेश झा से सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी वापस लेकर एसए मुरुगेशन को दे दी गई है।

screenshot 20210405 203035 office3329478032830797741

Also Check