उत्तराखंड शासन में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं। जिसमें 24 आईएएस अधिकारी, 4 पीसीएस अधिकारी और 2 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है।
Huge Transfer in uttarakhand by cm tirath rawat
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के बाद जिस तरह से सियासी गलियारों में चर्चाएं थी कि नौकरशाही में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है और लगातार लंबे समय से इसकी कयास बाजी की जा रही थी। तो वही उम्मीद के मुताबिक सोमवार शाम उत्तराखंड शासन से एक लंबी चौड़ी सूची जारी हुई जिसमें 24 आईएएस अधिकारियों सहित 4pcs और दो सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है।
सोमवार को जारी हुई इस ट्रांसफर लिस्ट में बड़े बदलाव की अगर बात करें तो एसीएस राधा रतूड़ी को आयुक्त समाज कल्याण बना दिया गया है और उनसे अपर मुख्य सचिव सैनिक कल्याण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। पीडब्ल्यूडी सचिव आईएएस अधिकारी आरके सुधांशु से खनन की जिम्मेदारी हटाते हुए उन्हें ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा राधा रतूड़ी से हटाई गई सेनिक कल्याण की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव एलएल फ़ैनई को दी गई है।
वही इसके अलावा जो बड़ा बदलाव है वह खनन को लेकर है जिसमें खनन को आरके सुधांशु से हटाकर आर मीनाक्षी सुंदरम को दे दिया गया है। आईएएस अधिकारी एसए मुरुगेशन से सिडकुल वापस ले लिया गया है और नितेश झा से सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी वापस लेकर एसए मुरुगेशन को दे दी गई है।