Covidsituationdangerousinuttarakhand 1

कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तराखंड में एक बार फिर से अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है। सोमवार को सामने आए कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों में एक बार फिर से बंपर बढ़ोतरी देखी गई है। अकेले देहरादून और हरिद्वार में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मामले 200 के करीब है।

Covid visfot during second surge in uttarakhand
screenshot 20210405 194942 office1798888638493673692

देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। पिछले 1 हफ्ते से लगातार कोविड-19 केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और आज यह बढ़ोतरी अपने अधिकतम स्तर पर है। सोमवार को हेल्थ बुलिटिन में कोविड-19 पिछले कई महीनों से अधिकतम 547 केस सामने आए जिनमें से सबसे ज्यादा केस 224 देहरादून से थे तो वही हरिद्वार से 194 कोविड-19 पॉजिटिव केस सामने आए।

screenshot 20210405 195045 office123980083502272270

केवल मैदान ही नहीं बल्कि कोविड पहली लहर की तरह देहरादून हरिद्वार होते हुए धीरे-धीरे पहाड़ी इलाकों में भी एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। सोमवार को आए हेल्थ बुलिटिन में जहां देहरादून में 224 और हरिद्वार में 194 कोविड के नए केस सामने आए तो वही नैनीताल में 33, पौड़ी गढ़वाल में 21, उधम सिंह नगर में 51, टिहरी गढ़वाल में 16 तो वही पहाड़ी जनपदों में रुद्रप्रयाग में 2, चंपावत में 1, चमोली में 2, बागेश्वर में 1 और अल्मोड़ा में 2 नए के सामने आए।

covidsituationdangerousinuttarakhand7425127336894911694.

उत्तराखंड में कोविड-19 फिर से अपने पैर पसार रहा है। कोविड-19 बढ़ते असर को देखते हुए हालांकि सरकार द्वारा कुछ सख्त कदम भी उठाए गए हैं। लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए हो सकता है सरकार कुछ और बड़े कदम उठाएं और अगर यह आंकड़े तब भी बढ़ते गए तो एक बार दुबारा लॉकडौन जैसी स्थिति बन सकती है। हालांकि अभी सरकार ने इस तरह की किसी भी परिस्थिति से मना किया है, लेकिन जिस तरह से कोरोना वायरस बढ़ रहा है, माना जा रहा है कि अगर सावधानी नहीं बरती तो दूसरी लहर में कोरोनावायरस से भी ज्यादा तबाही लाएगा।

Also Check