Max Hospital DehradunDr Manisha Patnaik Max Hospital Dehradun

8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कैंसर स्पेशलिस्ट Max Hospital Dehradun डॉक्टर मनीषा पटनायक ने उन तमाम महिलाओं को कुछ हेल्थ टिप्स दिए हैं जो कि ब्रेस्ट कैंसर ऐसे अन्य किसी भी प्रकार के कैंसर से ग्रसित होती है।

Health tips for cancer patients by Dr Manisha Patnaik Max Hospital Dehradun

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर देहरादून मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर डॉ मनीषा पटनायक मैं उन सभी महिलाओं के प्रति चिंता दिखाई है जो कैंसर से ग्रसित हो जाती है डॉ मनीषा पटनायक कैंसर डॉक्टर मनीषा पटनायक का कहना है कि ऐसी महिलाएं कैंसर के साथ-साथ एक मानसिक समस्या से भी जूझती है जिससे सही तरीके से निपटा जाना चाहिए।

Max Hospital Dehradun डॉ मनिषा पटनायक का कहना है कि सरविक्स कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर है। जभी भी किसी महिला को बताया जाता है कि उसकी तबीयत खराब है या उसे कैंसर है तो वह अपने बारे में छोड़कर अपने परिवार की मानसिक और आर्थिक स्थिति के बारे में चिंता करना शुरू कर देती है। इस महिला दिवस पर डॉ मनीसा सारी महिलाओं से निवेदन करती है कि वे अपनी और अपने स्वास्थ्य के बारे में सजग हो, किसी भी बीमारी के लक्षण आने पर उसे नजरअंदाज ना करें और जल्द से जल्द किसी डॉक्टर को दिखाएं । क्योंकि जितनी जल्दी स्टेज पर बीमारी का पता लगेगा उतना ही आसान उसे ठीक करना होगा।

Also Check