प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन के तहत चल रहे सेवा पखवाड़े के (Free Medical Camp In Chakrata) अवसर पर इंद्रेश अस्पताल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकराता में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में 350 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया |
Indiresh Hospital Conduct Free Medical Camp In Chakrata
इंद्रेश अस्पताल की ओर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान रोगियों को निःशुल्क दवाईयों भी बांटी की गईं। इंद्रेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ (ब्रिगे.) प्रेरक मित्तल (से.नि.) ने जानकारी दी कि राज्य में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले के अन्तर्गत इंद्रेश अस्पताल एवम् राज्य स्वास्थ्य विभाग के परस्पर सहयोग से विभिन्न चिकित्सा ईकाइयों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज का शिविर आयोजित किया गया।
शिविर के आयोजन पर चकराता सीएचसी ने अस्पताल का जताया आभार |Indiresh Hospital Conduct Free Medical Camp In Chakrata
गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) चकराता में सीएचसी इंचार्ज डाॅ विक्रम सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने इंद्रेश अस्पताल के द्वारा लगाए गए कैंप पर अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों का आभार जताया. स्वास्थ्य शिविर में 350 से अधिक ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जॉच का लाभ उठाया। इंद्रेश अस्पताल की तरफ से मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
चकराता के साथ कई गांव ने उठाया लाभ | Hospital Conduct Free Medical Camp In Chakrata
इंद्रेश अस्पताल की और से आयोजित किए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगो ने अपनी जांच कराई और शिविर में चकराता के साथ क्वारमा, करुआ, खाना, बिरमाउ, लाॅरली, कनासेर आदि गावों के ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर को सफल बनाने में इंद्रेश अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी अमित शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
इंद्रेश अस्पताल के मैडिसिन विभाग से डाॅ राहल जिंदल, शिशु एवम् बाल रोग विभाग से डाॅ दीपाली, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग से डाॅ स्निग्धा शर्मा, नेत्र रोग विभाग से डाॅ आशीष कुंडू, त्वचा रोग विभाग से डाॅ अंजली अग्रवाल, नाक कान गला रोग विभाग से डाॅ कपिल गोहोकर एवम् सर्जरी विभाग से डाॅ फैजल अंसारी ने मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।