Indiresh Hospital Celebrate World Sight Day 1

इंद्रेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में हर साल की तरह इस साल भी विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) पर अलग–अलग कार्यक्रमों का अयोजन किया गया। विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्र रोग विशेषज्ञों, सहयोगी स्टाफ, मरीजों और उनके परिजनों ने एक सुर में अंधता निवारण का संकल्प लिया और जन जागरूकता की मुहिम चलाने में अपनी सहभागिता दी |

Indiresh Hospital Celebrate World Sight Day

इंद्रेश अस्पताल के नेत्र विभाग ने विभिन्न माध्यमों से आंखों की देखभाल के विषय में जागरूकता अभियान चलाया। नेत्र विभाग की विभाग के अध्यक्ष डाॅ. तरन्नुम शकील, प्रो. डाॅ. वत्सला वत्स, डाॅ. प्रियंका गुप्ता, डाॅ. मोनिका जैन और दिविजा अरोड़ा ने गुरु राम राय पब्लिक स्कूलों की विभिन्न शाखाओं में जाकर छात्र-छात्राओं के बीच आंखों की देखभाल के विषय पर जागरूकता के बारे में जानकारी दी।

180 मरीजों की हुई मुफ्त जांच | Indiresh Hospital Celebrate World Sight Day

इंद्रेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डाॅ तरन्नुम शकील ने बताया की अस्पताल में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 180 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई, और मोतियाबिंद से ग्रस्त मरीजों को ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती भी किया गया। अस्पताल में आए मरीजों की आंखों की देखभाल के लिए आंखो की देखभाल से संबंधित वीडियो भी दिखाया गया।

आंखो को स्वस्थ रखने की दी जानकारी | Indiresh Hospital Celebrate World Sight Day

World Sight Day

 

डाॅ. तरन्नुम ने आकाशवाणी देहरादून के कार्यक्रम “नमस्कार देहरादून” के माध्यम से लोगों को बताया धूप में काला चश्मा पहनकर नियमित रूप से आंखों की जांच करवाकर लम्बे समय तक कम्प्यूटर स्क्रीन का इस्तमाल न करके , और हरी पत्तेदार सब्जियों खाकर हम अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं।

Also Check