देहरादून में मौजूद प्रतिष्ठित हॉस्पिटल मैक्स हॉस्पिटल गरीब असहाय और असमर्थ लोगों के लिए फेफड़ों संबंधी समस्याओं के लिए मुफ्त जांच शिविर चला रहा है।
Free Camp for Lung by Max Hospital
मैक्स हॉस्पिटल Max Hospital के डॉक्टर करेंगे लोगों के फेफड़ो की जांच।
मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में 16 अप्रैल को शनिवार के दिन निशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में जिन लोगो को कोरोना हो चुका है, या पोस्ट COVID फाइब्रोसिस की शिकायत है, उन्हें ख़ास तौर पर देखा जाएगा। शहर के प्रसिद्ध छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव चाचरा इस निशुल्क जांच शिविर का नेतृत्व करेंगे।
जिन लोगो को फेफड़ो में जकड़न , एलर्जी , खांसी में खून आना , सांस का फूलना एवं धूम्रपान की शिकायत है वे भी डॉक्टर से निशुल्क परामर्श ले सकते हैं। इसमें फेफड़ो एवं सांस से संबंधित जटिल बीमारियों से बचाव व उपचार की जानकारी भी दी जाएगी। मैक्स हॉस्पिटल देहरादून, सभी लोगो से निवेदन करता हैं की वे इस अवसर का फायदा उठाये और अस्पताल आकर अपनी निशुल्क जांच करवाएं।