Adventureindehradun

ऑफ रोड बाइकिंग का पहली दफा देहरादून में कोई इवेंट किया गया जिसमें देहरादून के स्थानीय युवाओं ने भी प्रतिभाग किया।

image editor output image 373005741 1608009034285

हीरो बाइक्स और एक्सट्रेक्स एजेंसी ने मिलकर पहली दफा देहरादून में ऑफ रोड बाइकिंग का आयोजन किया। यह ऑफ रोड़ बाइक रेस संजीवनी फॉर्म में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए आयोजित की गई। यह अपनी तरह का एक पहला ऐसा इवेंट है जो कि देहरादून में साहसिक खेलों को प्रोत्साहन देता है।

20201215 093406

देहरादून में हुई मोटर स्पोर्ट्स से जुड़ी इस एडवेंचर रेस में 50 युवा मोटर राइडर्स को मौका दिया गया। ऑफ रोड मोटरबाइक रेस के लिए संजीवनी फॉर्म में हर एक भौगोलिक पृष्ठभूमि का एक चुनोती भरा ट्रैक तैयार किया गया जिस पर हीरो एक्स प्लस 200 (XPULSE 200) मॉडल स्पोर्ट्स बाइक से ऑफ-रोड़ रेस करवाई गई।

Dehradunoff roadbicking

संजीवनी फॉर्म के स्वामी राहुल रावत जो कि देहरादून के स्थानीय निवासी है उन्होंने इस साहसिक खेल को देहरादून में शुरू करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह इस तरह के इवेंट्स देहरादून में लगातार करवाते रहेंगे जिससे देहरादून के साहसिक पर्यटन को एक नया आयाम मिल पाएगा उन्होंने बताया कि जनवरी माह में इस तरह का एक और इवेंट वह बड़े स्तर पर करवाने जा रहे हैं जिसमें देहरादून के युवा और ऊर्जावान यंगस्टर को मौका दिया जाएगा।

20201215 093515