मॉनसून आने के बाद से ही पूरे उत्तराखंड से तबाही (Disaster In Uttarakhand 2023) के भयावह मंजर सामने आ रहे है। जहां मौसम को लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है, तो वही स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए समय समय पर डीएम द्वारा स्कूलों की छुट्टी घोषित की जा रही है |
Disaster In Uttarakhand 2023
उत्तराखंड के अलग–अलग इलाकों से आई तबाही की खबरे | Disaster In Uttarakhand 2023
- ऋषिकेश में दीवार गिरने से मलबे में 2 लोग दब गए है। एक व्यक्ति को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर जान बचाई तो वही दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है।
- पौड़ी में खैरालिंग मंदिर के पास 1 मैक्स गाड़ी के 50 फीट गहरी खाई में गिरने से 7 लोग घायल हो हुए, जिनको मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने घंडियाल अस्पताल में भर्ती कराया।
- सॉन्ग नदी में पिकनिक मनाने गए 3 लोग नदी में फस गए, जिन्हें रायपुर पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
- ऋषिकेश के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जल भराव की स्तिथि बनी हुई है।
- वीरभद्र के विद्युत विभाग के 220kv दफ्तर में भी लगातार हो रही बारिश के कारण पानी घुस गया, जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए तुरंत विभाग ने विद्युत आपूर्ति को बंद किया।
- कोटद्वार में भारी बारिश से तबाही के मंजर सामने आ रहे है। यहां एक तरफ थलनाडी पर पैदल मार्ग के लिए बना पुल बह गया तो वही दूसरी ओर मालन घाटी में कई मकान जमीदोज हो गए।
कुमाऊं के मुनस्यारी में उच्च हिमालयी क्षेत्र में सड़क खोले के दौरान पहाड़ से बोल्डर गिरने से बीआरओ के जेसीबी चालक की जान चली गई।
- काशीपुर में ढेला के तेज बहाव से राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर बने पुल का अप्रोच जमीदोज हो गया जिसके कारण हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।