IMG 20230803 174030 845

गुरुवार को सचिवालय में (Dhami Caibinet Decisions) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें 30 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

Dhami Caibinet Decisions 3 August 2023

धामी मंत्रिमंडल में लिए गए यह 30 बड़े सोलर

  • धामी सरकार ने जल शक्ति नीति को दी मंजूरी, जल विद्युत परियोजनाओं के तहत स्थानीय लोगो को मिलेगा अतिरिक्त लाभ
  • वित्त विभाग के तहत फाइनसल हैंड बुक में संशोधन, सरलीकरण को दिया गया बढ़ाया।
  • मसूरी को अलग तहसील बनाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी, बढ़ाई गई एसडीएम की पावर।
  • ऋषिकेश कर्नप्रयाग रेल परियोजना में घिल्डियाल गांव में रायलिटी में राहत
  • पीडब्ल्यूडी में नई नियमावली को मंजूरी
  • प्राइमरी स्कूल में पहली कक्षा में भर्ती के लिए 1 अप्रैल तक 6 साल होनी जरूरी
  • लघु सिंचाई विभाग की सेवा नियमावली में बदलाव, 75 की जगह 85 फ़ीसदी पर सीधी भर्ती से भरी जायेगी।
  • पुलिस दूरसंचार विभाग के ढांचे में बदलाव, 8700 ग्रेड पे के 2 नए पद जुड़े।
  • 13 PPS पदों को कैबिनेट ने दी मंजूरी
  • पशुपालन विभाग ने वेटनरी कर्मी का मानदेय बढ़ाए गए।
  • 38 वे नेशनल गेम्स के लिए बनाई गई हाई पावर कमेटी का गठन।
  • गन्ना मूल्य को उत्तराखंड में उत्तरप्रदेश के बराबर 5.50 ₹ किया गया।
  • PM आवास योजना के तहत रुद्रपुर में जमीन को प्राधिकरण को स्थानांतरित की गई।
  • MSME की नई पॉलिसी में बदलाव, पहाड़ों में बढ़ाई गई सब्सिडी।
  • कौशल विकास में टाटा कंपनी रोजगार के क्षेत्र ने देश के सफल मॉडल के तहत युवाओं को जोड़ेगी रोजगार से।
  • ITBP को जमीन देने के फेसले पर पुनर्विचार का फैसला।
  • 48 कुटिया स्वर्गाश्रम को फॉरेस्ट विभाग से साथ HCP कंपनी करेगी विकास।
  • सिख धर्मो की शादियों को करना होगा पंजीकृत, सभी तरह की शादियां होगी पंजीकृत।
  • हरिद्वार और ऋषिकेश को उज्जैन और काशी कोरिडोर की तर्ज में किया जाएगा विकसित, 6 महीने ने मास्टर प्लान DpR और 2 साल में होगा काम शुरू। आवास विभाग करेगा इस पर काम।
  • उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी 2023 को कैबिनेट को दी मंजूरी 
  • उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन योजना में 75% से ज्यादा अंक वाले छात्रों को मिलेगा लाभ। 10 फीसदी छात्रों को मिलेगा लाभ।
  • महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती को मंजूरी।

(फैसले लगातार अपडेट किए जा रहे हैं, कृपया रिफ्रेश करें )