BJP Training Camp

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। 5 और 6 अगस्त को (BJP Training Camp) भाजपा उत्तराखंड के रामनगर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजित करने जा रही है। इस शिविर में सीएम धामी के साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे |

BJP Training Camp For District Panchayat Members

उत्तराखंड के रामनगर में 5 और 6 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर का मकसद भाजपा पार्टी को मजबूत करना है। प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओं को तकनीक के साथ टेक्नोलॉजी में अपडेट रहने और पार्टी में आए नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की कार्यशैली से अवगत कराने में भी सहायता करते हैं।

सरकारी योजनाओं को जानता तक पहुंचने के सिखाए जाते गुण | BJP Training Camp For District Panchayat Members

BJP Training Camp

प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि इस तरह के कार्यशाला का आयोजन लगातार पार्टी करती आ रही है, जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

साथ ही प्रतिभागियों को संगठन की रीति नीति और कार्यशैली से अवगत कराया जाता है। कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और साथ ही सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ भी आम जनता तक पहुंचाने की ट्रेनिंग दी जाती है।

कुमाऊं पंचायत सदस्यों को दिया जाएगा प्रशिक्षण | BJP Training Camp For District Panchayat Members

BJP Training Camp

5 और 6 अगस्त को रामनगर में आयोजित होने जा रहे प्रशिक्षण शिविर में खास तौर से कुमाऊं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य को प्रशिक्षित किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा ने सभी जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर हरियाणा में भी करवाया था।

इस कार्यक्रम को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संबोधित करेंगे साथ ही इस प्रशिक्षण शिविर के बाद 12 और 13  अगस्त को हरिद्वार में गढ़वाल मंडल के सभी जिला पंचायत सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

5 और 6 अगस्त को रामनगर में आयोजित होने जा रहे हैं प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय संगठन के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश संगठन महामंत्री अजय, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कुमाऊं मंडल के सभी जिला पंचायत के सदस्य मौजूद रहेंगे।