Dehradun Nagar Nigam के द्वारा साल की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा के द्वारा की गई।बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी है |
Dehradun Nagar Nigam Board Meeting
देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत में सभी पार्षदों ने स्मार्ट सिटी के काम पर नाराजगी जताई।
पार्षदों ने अपने वार्डों में पड़े अधूरे कामों पर मौजूदा अधिकारियों को अपनी समस्या बताई और बैठक की अध्यक्षता कर रहे में सुनील उनियाल गामा ने सभी पार्षदों की समस्याओं को सुना और अफगानिस्तान किया।
निगम ने किया समिति का गठन | Dehradun Nagar Nigam Board Meeting
बोर्ड मीटिंग में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और यूजर चार्ज वसूलने के लिए स्वयं सहायता समूह की मदद लिए जाने पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद सभी सदस्यों की सहमति के बाद एक समिति का गठन किया गया है जो की डोर–टू–डोर कूड़ा कलेक्शन और यूजर चार्ज वसूलने के प्रस्ताव पर काम करेगी।
रोमानिया के ट्रेनिंग सिटी प्रस्ताव को मिली मंजूरी | Dehradun Nagar Nigam Board Meeting
नगर निगम की बोर्ड की बैठक में 26 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिनमें से 25 प्रस्तावों को सर्व सहमति से हरी झंडी मिल गई है। पास हुए प्रस्तावों में मुख्य प्रस्ताव रोमानिया के शहर Piatra Neamt आरके बीच ट्विन ऑफ़ सिटीज प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है।
समस्याओं जल्द हो निस्तारण | Dehradun Nagar Nigam Board Meeting
बैठक में हुए हैं फसलों के बारे में बताते हुए नगर आयुक्त मनोज गोयल ने बताया कि बोर्ड बैठक में 26 प्रस्तावों पर चर्चा की गई थी जिनमें से 25 प्रस्तावों पर मोहन लग गई है साथ ही बोर्ड बैठक के दौरान पार्षदों की नाराजगी को भी दूर करने के लिए चर्चा की गई सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पार्षदों की जैसी भी समस्या हो उनके जल्द निस्तारण किया जाए।
देहरादून में बनेंगे ग्रीन स्पेस डेवलपमेंट | Dehradun Nagar Nigam Board Meeting
नगर निगम द्वारा बोर्ड में वेंडिंग जोन का निर्माण किए जाने पर भी फैसला लिया गया है आप बता दें कि वेंडिंग जोन के अंतर्गत शौचालय और पेयजल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि लोगों को सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार मिल सके।
देहरादून के सौंदर्यकरण और आय के संशोधन में वृद्धि के लिए स्वच्छ धुन और सुंदर धुन के अंतर्गत नगर निगम के अलग-अलग स्थान पर पार्कों का निर्माण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत ग्रीन स्पेस को डिवेलप किया जाएगा। पार्कों को अलग-अलग थीम जैसे योग पार्क, चिल्ड्रन पार्क, उत्तराखंड संस्कृति, देहरादून हेरिटेज फाउंडेशन के अनुरूप बनाया जाएगा।
स्ट्रीट लाइट के रखरखाव पर हुई चर्चा | Dehradun Nagar Nigam Board Meeting
ईईएलएल के माध्यम से स्ट्रीट लाइट नेशनल प्रोग्राम के अंतर्गत लगाई गई 99 हजार स्ट्रीट लाइट में काफी संख्या में बल खराब होने की लगातार शिकायतें मिल रही है, बरसात होने के कारण नगर निगम को कार्य करने में भी असुविधा होती है। 99 में से 65 हजार लाइट बेड स्विच पर लगी हुई है जबकि 34 हजार लाइट यूपीसीएल द्वारा लगाए गए टाइमरों से संचालित की जा रही है।
सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटेटिंग सिस्टम | Dehradun Nagar Nigam Board Meeting
देहरादून में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और रखरखाव के कार्यों को करने के लिए सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम (Central Control Monitering System) की स्थापना की जाएगी। जिसकी सहायता से स्ट्रीट लाइट के स्थापना और रखरखाव की कार्यवाही 5 से 7 साल के लिए आउटसोर्स को दे दी जाएगी। इस पर हर साल 7 से 8 करोड़ खर्च किए जाएंगे। सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम की मदद से नगर निगम को लाइटों के संबंध में सभी जानकारी लोकेशन के साथ समय पर मिलेगी और लाइट की स्थापना और रखरखाव के लिए कंपनी की जिम्मेदार होगी।