शनिवार को उत्तराखंड शासन ने सुबह-सुबह एक बड़ी कार्यवाही करते हुए देहरादून के एसएसपी और डीएम (Dehradun DM SSP) को हटा दिया है। तो वही प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण जिले देहरादून की जिम्मेदारी अब इन दो नए अधिकारियों के कंधों पर दी गई है।
dehradun DM and SSP transfer
हटाए गए देहरादून के जिलाधिकारी
उत्तराखंड शासन ने शनिवार को देहरादून के जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार को देहरादून के जिलाधिकारी पद से हटाते हुए बाध्य प्रतीक्षा में रखने का आदेश किया है। तो वहीं दूसरी तरफ अपर सचिव सोनिका को देहरादून के जिलाधकारी की नई जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी सोनीका इससे पहले टिहरी DM समेत कई महत्वपूर्ण जगहों पर बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुकी है। 2 साल कोविड महामारी के बाद शुरू हुए इस यात्रा सीजन में उन्होंने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी तो वहीं कुछ ही दिनों पहले हुए तबादलों में उन्हें सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई थी और अब उन्हें देहरादून जिले की भी कमान सौंपी गई है।
देहरादून के SSP भी बदले
उत्तराखंड शासन से केवल देहरादून जिले के जिलाधिकारी को ही नहीं हटाया गया बल्कि देहरादून जिले के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को भी हटा दिया गया है और अब उनकी जगह एसएसपी पीएससी दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून जिले का नया कप्तान बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी दिलीप सिंह कुंवर 2012 में कांग्रेस सरकार में विजय बहुगुणा के मुख्यमंत्री रहते देहरादून में एसएसपी थे उसके बाद एसएसपी पौड़ी बनाए गए जिसके बाद इन्हें उधम सिंह नगर भेजा गया जहां पर चुनाव आयोग के निर्देश के बाद इन्हें हटाया गया और यह फिलहाल पुलिस मुख्यालय में एसएसपी PAC थे और अब इन्हें देहरादून का कप्तान बनाया गया है