CM Dhami fleet stuck in storm

मानसून सीजन के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) पर आफत बन आई। सीएम धामी का काफिला भारी तूफान और मूसलाधार बारिश से जूझते हुए खटीमा पहुंचा। इस दौरान मुख्यमंत्री के काफिले के सामने कई बड़े पेड़ धराशाई हुए लेकिन मुख्यमंत्री का काफिला बचते बचाते आगे निकल गया।

CM Dhami fleet stuck in  storm

उत्तराखंड में इन दिनों लगातार मानसून अपने चरम पर है तो वहीं पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी जिलों तक लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है इसी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किला चंपावत दौरे के चलते भारी तूफान और मूसलाधार बारिश के बीच चंपावत से खटीमा पहुंचा इस दौरान रास्ते में उन्होंने तेज तूफान और मूसलाधार बारिश का सामना किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफिले के आगे बड़े-बड़े पेड़ गिरते हुए नजर आए ऐसे में भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा जोखिम में थी हालांकि बचते बचाते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरक्षित चंपावत पहुंचे।

आपको बता दें कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत दौरा था तो वहीं बुधवार को चंपावत में रात्रि विश्राम करने के बाद शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खटीमा में व्यापार मंडल के कार्यक्रम में पहुंचना था इस दौरान वह चंपावत से सड़क मार्ग के जरिए खटीमा जा रहे थे जहां उन्हें रास्ते में भीषण तूफान और बरसात का सामना करना पड़ा।