Deepakjoshiwinelection

उत्तराखंड सचिवालय द्विवार्षिक संघ चुनाव में एक बार फिर से दीपक जोशी ने बाजी मार दी है। दीपक जोशी लगातार तीसरी बार सचिवालय संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं।

uttarakhandsachivalayelection15663965694340852647.

सचिवालय संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीते दीपक जोशी ने अपने प्रतिद्वंदी नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी को 9 वोटों से मात दी है। दीपक जोशी को 1008 में से कुल 492
वोट पड़े तो वही नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी को 483 मतों से संतोष करना पड़ा तो तीसरे नंबर पर है बलवंत सिंह जी हाडा को मात्र 27 वोट पड़े।

uttarakhandsachivalayelection26374657098497607813.

उपाध्यक्ष पद पर कुल मतदान 1008 वोटों में से सबसे ज्यादा सुनील कुमार लखेरा को 641 वोट पड़े तो वहीं दूसरे नंबर पर विजेंद्र सिंह को 191 वोट पड़े।

uttarakhandsachivalayelection34086415513187801759.

महासचिव पद पर विमल जोशी ने बाजी मारी और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राकेश जोशी को 38 वोटों से पीछे छोड़ा तो वही तीसरे नंबर पर प्रदीप पपने रहे।

uttarakhandsachivalayelection49010427171900960267.

सचिवालय संघ के संयुक्त सचिव पद पर अनिल कुमार उनियाल को सबसे ज्यादा 564 वोट मिले तो वही दूसरे नंबर पर चंदन सिंह बिष्ट को 504 वोट मिले।