कोविड की तीसरी लहर ने उत्तराखंड में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देहरादून उत्तराखंड में एक बार फिर से कोविड का एपिसेंटर बनता जा रहा है जहां हर दिन भयावय स्थिती से कोविड फैल रहा है।
Covid Status in Uttarakhand on 7 Jan 2022
Covid in Uttarakhand लगातार उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले रफ्तार के साथ बढ़ते जा रहे हैं पिछले एक हफ्ते में पूर्णा से संक्रमित मरीजों के की संख्या दहाई के आंकड़े से 800 के पार हो चुकी है। शुक्रवार को उत्तराखंड में 814 को रोना की के नए मामले सामने आए हैं। तू ही अब प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 2022 हो चुकी है। बीते रोज बीते रोज कोविड-19 के वजह से 3 लोगों की मौत भी हुई थी हालांकि आज कोई मौत नहीं हुई है।

जिलावार कोविड-19 स्टेटस, Covid in Uttarakhand
जिलों में अगर हम कोविड मरीजों की संख्या देखें तो देहरादून जिला लगातार उत्तराखंड में कोविड का एपिसेंटर बना हुआ है। सबसे ज्यादा देहरादून जिले में शुक्रवार को 325 कोरोना मरीज सामने आए हैं तो वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर नैनीताल जिले में 233 कोरोना मरीज शुक्रवार को पाए गए हैं। वही इसके अलावा हरिद्वार में 119 और उधम सिंह नगर में 35 कोविड के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पहाड़ी जनपदों की बात करें तो अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 10, चमोली में 5, चंपावत में 13, पौड़ी में 21, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी गढ़वाल में 12 और उत्तरकाशी में 10 कोविड पॉजिटिव मामले शुक्रवार को सामने आए हैं।
