आज की कोविड रिपोर्ट 3 हजार के पार, 11 लोगों की मौत | Covid in Uttarakhand 24 Jan 2022

उत्तराखंड में आने वाले रोजाना कोविड के नए मामलों में स्थिरता देखी जा रही है। सोमवार को कोविड के 3064 नए मामले सामने आए यो वहीं मौत का आंकड़ा सोमवार को अन्य दिनों के तुलना में बड़ा हुआ था।

Covid Status in Uttarakhand on 24 Jan 2022

उत्तराखंड में सोमवार को कोविड-19 के 3064 केस पॉजिटिव पाए गए हैं तो वही सोमवार को कोविड-19 के चलते 11 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 31280 है तो वही सोमवार को 2985 कोविड-19 मरीज रिकवर हुए हैं।

जिलों की अगर बात करें तो देहरादून में सबसे ज्यादा सोमवार को सबसे ज्यादा 870 नए मामले सामने आए तो वही हरिद्वार में 485 और पौड़ी गढ़वाल में 306 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अन्य जिलों के घर बात करें तो अल्मोड़ा में 148, बागेश्वर में 67, चमोली में 169, चंपावत में 28, नैनीताल में 243, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी गढ़वाल में 58, और उधम सिंह नगर में 529 नए मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *