विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उत्तराखंड में कांग्रेस ने 64 पन्नो का अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लांच किया ।तो वहीं कांग्रेस इन विधानसभा चुनाव में अपने चार धाम चार काम कैंपेन पर फोकस कर रही है।
Congress manifesto 2022 for Uttarakhand
क्या है कांग्रेस के “चार धाम-चार काम”
Congress manifesto 2022 उत्तराखंड में कांग्रेस ने सरकार की एंटी इनकंबेंसी में महंगाई मुद्दे को लटकते हुए सबसे पहले लगातार बढ़ रहे गैस के दामों पर केंद्रित करते हुए अपनी घोषणाओं में चार धाम चार काम के तहत गैस के दाम पर नियंत्रण की बात कही है और कांग्रेस ने गैस के दामों को 500 से ऊपर ना जाने देने का वादा किया है यानी कि कांग्रेस गैस में सब्सिडी बढ़ाएगी वहीं इसके अलावा रोजगार के साथ-साथ गरीब परिवारों को आर्थिक मदद और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी कांग्रेस ने कुछ बड़े वादे किए हैं।
- 500 रुपये से ऊपर नही होंगे गैस के दाम
- हर साल 5 लाख गरीब परिवारों को 40 हजार सालाना आर्थिक मदद
- 4 लाख युवाओं को रोजगार की गारेंटी
- घर-घर, गांव-गांव स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का वादा।