Covid Status in Uttarakhand : 10 Dec 2020

बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 515 नए केस सामने आए हैं और पिछले 24 घण्टों में 13 लोगों की कोविड से मौत हुई है।

515 नए कोविड पॉजिटिव केस के साथ उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 79656 हो गयी है और अब तक कुल 1320 लोग अब तक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। बुधवार को 13 लोगों की कोविड से मौत हुई तो वहीं 425 लोग ठीक होकर घर लौटे और 5456 अभी भी अपना इलाज करवा रहे हैं।

Covid-19 status

बुधवार को अल्मोड़ा में 4, बागेश्वर में 24, चमोली में 30 चंपावत में 7, तो वही सबसे ज्यादा देहरादून में 171, हरिद्वार में 45, नैनीताल में 56, पौड़ी में 52, पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 16, टेहरी में 21, उधम सिंह नगर में 18 और उत्तरकाशी में 23 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए।

Covid-19 Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *