IMG 20210620 151401 450

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है जो कि केवल नाम मात्र का है। नाम मात्र का इसलिए क्यों कि अब सप्ताह के पांचों दिन दुकाने खुली रहेंगी तो वहीं अब बार और रेस्टोरेंट भी कुछ शर्तों के साथ खोले जाने की अनुमति दी गयी है।

Covid curfew in Uttarakhand till June 29, bar restaurants will open

रविवार को उत्तराखंड सरकार की तरफ से कोविड कर्फ्यू को और आगे बढ़ाते हुए इसे 22 जून से 29 जून तक एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। एक सप्ताह और बढ़ाये गए इस कोविड कर्फ्यू में पांचों दिन दुकाने खुली रहेगी तो वहीं वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को पूरा लॉकडाउन (बंद) रहेगा और सेनेटाइज़ेशन का काम किया जाएगा। इसके अलावा इस बार कई अन्य छूट भी दी गयी है। रवीवार को शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने सरकार के इस फैसले की जानकारी मीडिया को दी।

22 से 29 जून तक कोविड कर्फ्यू के नियम….

  • शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू कुछ ढील के साथ लागू रहेगा।
  • जनरल मर्चेंट, परचून इत्यादि दुकाने शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिये पूर्व समय की भांति खोली जाएगी।
  • होटल ,रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोली जाएगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी। बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगी।
  • सभी सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
  • आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे।
IMG 20210318 192547 879

नई गाइडलाइन की SOP, आदेश 👇

image editor output image1886840703 1624202134507
image editor output image 263480199 1624202173545
image editor output image 1628076674 1624202229344
image editor output image 1840274819 1624202251978
image editor output image391423277 1624202283343
image editor output image382376267 1624202358940
image editor output image 1363654211 1624202380235
image editor output image1187187117 1624202402805