उत्तराखंड : कर्फ्यू नाम मात्र का एक हफ्ते ओर, अब बार रेस्टोरेंट भी खुलेंगे | new guidelines for uttarakhand

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है जो कि केवल नाम मात्र का है। नाम मात्र का इसलिए क्यों कि अब सप्ताह के पांचों दिन दुकाने खुली रहेंगी तो वहीं अब बार और रेस्टोरेंट भी कुछ शर्तों के साथ खोले जाने की अनुमति दी गयी है।

Covid curfew in Uttarakhand till June 29, bar restaurants will open

रविवार को उत्तराखंड सरकार की तरफ से कोविड कर्फ्यू को और आगे बढ़ाते हुए इसे 22 जून से 29 जून तक एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। एक सप्ताह और बढ़ाये गए इस कोविड कर्फ्यू में पांचों दिन दुकाने खुली रहेगी तो वहीं वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को पूरा लॉकडाउन (बंद) रहेगा और सेनेटाइज़ेशन का काम किया जाएगा। इसके अलावा इस बार कई अन्य छूट भी दी गयी है। रवीवार को शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने सरकार के इस फैसले की जानकारी मीडिया को दी।

22 से 29 जून तक कोविड कर्फ्यू के नियम….

  • शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू कुछ ढील के साथ लागू रहेगा।
  • जनरल मर्चेंट, परचून इत्यादि दुकाने शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिये पूर्व समय की भांति खोली जाएगी।
  • होटल ,रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोली जाएगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी। बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगी।
  • सभी सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
  • आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे।

नई गाइडलाइन की SOP, आदेश 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *