IMG 20210611 213627 147

उत्तराखंड भाजपा में मुख्यमंत्री के उपचुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। तो वही संगठन स्तर पर भी तैयारियां तेज कर दी गई है।

Tirath Rawat by Election

मुख्यमंत्री तीरथ रावत के गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं गरम है। तो वही पार्टी के सूत्रों के मुताबिक हाल ही में उत्तरकाशी जिला कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और गंगोत्री से चुनाव लड़ने का न्योता दिया था। तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने भी मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने खुलकर तो नहीं कहा लेकिन उन्होंने संकेत दिए हैं कि गंगोत्री विधानसभा में मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के लिए एक बेहतर विकल्प है। इस बात को ऐसे भी स्पष्ट समझा जा सकता है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कोई भी विधायक अपनी सीट नहीं छोड़ेगा और अगर सभी विधानसभाओं पर नजर डालें तो इस वक्त गंगोत्री विधानसभा खाली है क्योंकि हाल ही में गंगोत्री विधानसभा से गोपाल रावत के कोविड से निधन के बाद यह सीट खाली है।

IMG 20210611 WA0048

वही पार्टी की तैयारियों की बात करें तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पहले एक बैठक तीनों महा मंत्रियों के साथ ले चुके हैं और शुक्रवार को एक और बैठक मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय पर ली जिससे स्पष्ट समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने को लेकर तैयारियां जोरों पर है। राजनीतिक पंडितों के अनुसार गंगोत्री सीट तीरथ सिंह रावत के लिए लगभग फाइनल मानी जा रही है और यदि कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री वहीं से चुनाव लड़ेंगे हालांकि पार्टी से घोषणा होना मात्र अभी बाकी है।