देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय में हो रहे रिकॉर्ड प्रकरण (CM Dhami surprise Inspect Registrar Office Dehradun) पर संज्ञान लेते हुए सीएम धामी आज अचानक रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान सीएम धामी को कई अनियमितताएं मिली |
CM Dhami surprise Inspect Registrar Office
भू–माफिया और रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों की रिकॉर्ड रूम में रिकॉर्ड्स के साथ हेरा–फेरी और इस जैसे कई मामलों में मिलीभगत सामने आने का संज्ञान आज सीएम धामी ने लिया। सीएम के कार्यालय में पहुंचते ही अधिकारियों में अफरा–तफरी का माहोल बन गया। आपको बता दे की देहरादून की डीएम सोनिका की जन सुनवाई के दौरान यह मामला संज्ञान में आया था।
रिकॉर्ड रूम में मिली कई अनियमितताएं | CM Dhami surprise Inspect Registrar Office Dehradun
सीएम धामी औचक निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में जा पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि रिकॉर्ड रूम में कई जगह सीसीटीवी कैमरों नही लगे है, और कई दस्तावेजों में दीमक लग चुकी है। जिसके बाद सीएम धामी ने डीएम सोनिका को सख्त तौर पर मामले की जांच करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी सोनिका कार्यालय में उपस्थित रही।
डीएम को दिए ये निर्देश | CM Dhami surprise Inspect Registrar Office Dehradun
दोषियों के खिलाफ जल्द हो कार्यवाही।रिकॉर्ड रूम में जल्द सुचारू रूप से लगे सीसीटीवी कैमरे।रिकॉर्ड रूम करे दीमक मुक्त।
यह भी पढ़े…