Cloudburst In Nainital

Pauri जिले में रात से हो रही बारिश ने लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और साथ ही बादल फटने के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आमसौड़ गांव के पास मेरठ–पौड़ी नेशनल हाईवे 530 का बड़ा हिस्सा को नदी में बह गया है। इसके अलावा कई जगह पर लैंडस्लाइड के कारण हाईवे दी बंद कर दिया गया है जिससे खोलने में अभी काफी समय लगेगा |

Cloud Burst In Pauri

 

आज उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर फिर देखने को मिला है। मानसून आने के बाद उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी जिलों तक भारी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण मेरठ–पौड़ी नेशनल हाईवे 534 भी जगह-जगह पर बंद हो गया है।

NHAI ने दी जानकारी | Cloud Burst In Pauri

Cloud Burst In Pauri

NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे 544 कोटद्वार से 2 घंटा के बीच तीन जगहों पर टूट गया है इसके अलावा कोटद्वार–दुगड्डा के बीच ही आमसौड़ गांव के पास बादल फटने के कारण हाइवे का बड़ा हिस्सा को नदी में बह गया है।

सिद्धबली बैरियर पर रोक जा रहे यात्री | Cloud Burst In Pauri

Cloud Burst In Pauri

दुगड्डा थे नेशनल हाईवे बाधित होने से कोटद्वार से 2 घंटे जाने वाले यात्रियों को पुलिस प्रशासन कोटद्वार सिद्धबली बैरियर पर ही रोक रही है। इसके आगे जाने की आज्ञा किसी को भी नहीं दी जा रही है। नेशनल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अपन अभियंता धुमाकोट अरविंद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्ग 9 बजे से बाधित हुआ है।

कोटद्वार में सिद्धबली इलाके में लालपुर के पहाड़ी से हाईवे पर गिरे मलबे को जेसीबी मदद से हटाया जा रहा है लेकिन भारी बारिश होने के कारण मलबे को हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आमसौड़ गांव के समीप बादल फटने से सड़क बह गई है जिसकी जानकारी विभाग के उसे अधिकारियों को दे दी गई है।

हाईवे टूटने से टूटा कई जिलों का संपर्क | Cloud Burst In Pauri

Cloud Burst In Pauri

नेशनल हाईवे 534 मेरठ पौड़ी गढ़वाल का मुख्य मार्ग है इस मार्ग के टूट जाने से कोटद्वार, गुमखाल, पौड़ी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग और चमोली का संपर्क टूट गया है इस मार्ग के जरिए ही नजीबाबाद मंडी से खाद्य सामग्री पौड़ी जिला मुख्यालय समेत आसपास के तहसीलों में पहुंचाई जाती है नेशनल हाईवे टूट जाने से पौड़ी जिला मुख्यालय सहित 15 विकासखंड के लैंसडाउन सेना छावनी का संपर्क बाधित हो गया है।

मार्ग बाधित होने से पौड़ी से हरिद्वार जाने के लिए लोगों को देवप्रयाग से होते हुए हरिद्वार या फिर अन्य जिलों में जाना होगा, जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होगा।