Cracks appears in house in doiwala

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण देहरादून के Doiwala वाला में एक घर में मोती दरारें आ गई है इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर लेखपाल ने लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया वहीं प्रभावित प्रभाव परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है |

Cracks appears in house in doiwala

डोईवाला के 1 घर में आई मोटी दरार | Cracks appears in house in doiwala

Cracks appears in house in doiwala

देहरादून के डोईवाला वाला विधानसभा के गाडुल पंचायत में खतौली गांव में जमीन धसने से एक घर में दरारें आने की घटना सामने आई है। जिससे ग्रामीण लोगों में खौफ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घर में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया है।

तहसील प्रशासन ने किया मुआयना | Cracks appears in house in doiwala

Cracks appears in house in doiwala

इस वर्ष हुई बारिश से डोईवाला के खदौली गांव में जमीन धसने शुरू हो गई है जिससे जिस कारण एक घर में मोटे-मोटे दरारे आनी शुरू हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा और उचित मुहावरे की मांग करनी शुरू कर दी है जिनकी तहरीर पर तहसील प्रशासन की टीम ने क्षेत्र का मुआयना करने के बाद प्रभावित परिवार को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया है।

पीड़ित परिवार को किया सुरक्षित जगह शिफ्ट | Cracks appears in house in doiwala

Cracks appears in house in doiwala

प्रभावित ग्रामीण का नाम राधेश्याम बताया जा रहा है, राधेश्याम का कहना है कि उनका घर रहने लायक नहीं रह गया है। राधेश्याम के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद लेखपाल ने क्षेत्र का निरीक्षण किया।

Also Check