char dham yatra 2023

उत्तराखंड में इस साल की चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) की तैयारी पर्यटन वीभाग ने अभी से शुरू हो गयी है। इस बार पर्यटन वीभाग रजिस्ट्रेशन को लेकर नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा तो वहिं जोशीमठ से होकर जाने वाली आपदा को लेकर भी विशेष मॉनिटरिंग रहेगी।

char-dham-yatra-2023-preparation

char dham yatra 2023 preparation

चार धाम यात्रा को लेकर सरकार के स्तर पर तैयारियां जोरों शोर से चल रही हैं। वहीं चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन मैंडेटरी होगा, फोन कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे । इसके साथ ही तमाम मूलभूत सुविधाओं के लिए उत्तराखंड के सभी विभाग आपस में समन्वय और सामंजस्य बनाकर चलेंगे ताकि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी किस्म की दिक्कतें ना हों । पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने यह भी कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान हेलिसर्विसेज व्यवस्थाएं भी पूर्व की तरह संचालित रहेंगी, हालांकि बुकिंग और अन्य संबंधित कार्यवाही सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के तहत होगा, लेकिन हेलिसर्विसेज के दौरान चारधाम दर्शन को आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और उनकी चारधाम यात्रा सुगम और सरल हो, इसके लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी हेलीपैड्स पर पर्यटन विभाग की ओर से एक अधिकारी को तैनात किया जाएगा ताकि तीर्थयात्रियों को सुगमता से चारधाम की यात्रा कराई जा सके।

ias sachin kurve, tourisam secretry

आपको बता दें कि पिछले साल चार धाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड थोड़े थे तो वही कोविड-19 और लॉकडाउन के बाद पिछली बार चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का बढ़-चढ़कर उत्साह देखने को मिला था तो वहीं आप उत्तराखंड मैं यात्रा को लेकर लगातार क्वेरी आ रही है जिसे देखते हुए पर्यटन विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार की चार धाम यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि चार धाम यात्रा का एक बड़ा हिस्सा जोशीमठ शहर से होकर गुजरना है तो वही यात्रा से पहले जोशीमठ के हालातों को लेकर प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक चिंतित है ऐसे में चार धाम यात्रा में किसी तरह का कोई व्यवधान ना हो उसको लेकर के भी शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और हर तरह के इतिहास बदल रहा है।