GaneshJoshislippedhistongue

मसूरी में 2 सितंबर गोली कांड की बरसी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी पहुंचे थे। तो इसी कार्यक्रम में स्थानीय विधायक के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जब मंच पर भाषण देने पहुंचे तो उनकी जुबान फिसल गई।

Cabinet Minister Ganesh Joshi slipped his tongue, said the Chief Minister to the former Chief Minister

2 सितंबर 1994 को राज्य आंदोलन के दौरान हुए मसूरी गोली कांड की बरसी मनाने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी पहुंचे थे। इस दौरान मसूरी झूला घर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके होस्ट खुद मसूरी से विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी थे। कार्यक्रम बिल्कुल ठीक चल रहा था शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, लेकिन लेकिन जब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को मंच पर अपना संबोधन देने के लिए बुलाया गया तो गड़बड़ हो गयी। मंत्री गणेश जोशी ने पहले तो शहीदों को श्रद्धांजलि दी है और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद कैबिनेट मंत्री करना तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिवादन चाहते थे लेकिन उनके मुंह से कुछ और ही निकल गया।

दरअसल मसूरी झुलागगर स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित किए गए इस श्रद्धांजलि सभा मैं जब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिवादन करना चाहा तो वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मुख्यमंत्री बोल बैठे। इतना ही नहीं पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मुख्यमंत्री बता कर गणेश जोशी ने अपने संबोधन को आगे बढ़ा लिया। हर कोई इसे सुन कर स्तब्ध था लेकिन मंत्री जी के सामने बोले कौन ? उनकी कमी कौन बताए ? उधर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने आप को पूर्व मुख्यमंत्री सुन कर हैरान थे.. ! आखिरकार सीएम धामी ने ही गणेश जोशी को याद दिलाया कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री नहीं हूं वर्तमान मुख्यमंत्री हूं भाई। इस बात पर श्रद्धांजलि के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में ठहाके लगने लगे। सामने बैठी पब्लिक भी गणेश जोशी पर तंज कसने लगी । सामने बैठी पब्लिक में कुछ महिला बोली वाह जोशी जी वाह..! बहुत बढ़िया… तालियां… इस बात पर कुछ देर तक काफी गहमागहमी रही लेकिन फिर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने फैले हुए रायते को समेटा और बात को आगे बढ़ा दिया।