ClashinUttarakhandBJP

शनिवार को देहरादून की रायपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ खड़े कार्यकर्ता पर भड़क गए। बात औकात से बढ़कर हाथापाई की नौबत भी आने वाली थी। जाने क्या है पूरा मामला।

Infighting in Uttarakhand BJP, MLA Umesh Kau and cabinet minister Dhan Singh Rawat clash

सियासी गलियारों में तनाव है क्यों कि आने वाले चुनाव हैं..! ऐसा ही आज भाजपा के नेताओं में देखने को मिला। खुद को अनुशासन पसंद बताने वाली भाजपा के नेता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले आपस में लड़ते नजर आए। दरअसल देहरादून की रायपुर विधानसभा में डिग्री कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के साथ खड़े एक भाजपा कार्यकर्ता पर चिढ़ गए और धन सिंह रावत से पूछने लगे कि इन्हें किसने बुलाया है। देखते ही देखते विधायक उमेश शर्मा काऊ का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह अपने ही कार्यकर्ताओं को औकात में रहने की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं उमेश शर्मा काऊ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर भी चर्चा में बोलते नजर आए कि अगर यह कार्य करता है इस कार्यक्रम में रहेंगे तो वह चले जाएंगे। विधायक उमेश शर्मा काऊ जी भाजपा नेता पर विफल रहे थे वह भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह नेगी थे और उमेश शर्मा काऊ कौन से शिकायत थी कि वह काऊ को विधायक नहीं मानते हैं और उनके क्षेत्र में विधायक के सारे पोस्टर को फाड़ दिया जाता है। मामला इतना बढ़ा कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ-साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष भी बीज बचाओ मैं आए लेकिन विधायक उमेश शर्मा काऊ का गुस्सा सातवें आसमान पर था।

इस मामले पर भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह नेगी का कहना है कि एक विधायक का अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है तो वही वीर सिंह नेगी का यह भी कहना है कि यह पार्टी का कार्यक्रम है विधायक का कार्यक्रम नहीं है लिहाजा इस कार्यक्रम में आने के लिए उन्हें विधायक की अनुमति की जरूरत नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ विधायक उमेश शर्मा काऊ धन सिंह रावत से यह कहते नजर आए कि इन कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार उनके खिलाफ षड्यंत्र किया जाता है विधायक के पोस्ट सारे फाड़ दिए जाते हैं और एक विधायक को उसका सम्मान इन कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं दिया जाता है तो वहीं इस पर दूसरे पक्ष से भी कई तरह की बातें आई जिसके बाद मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम से ठीक पहले माहौल गर्म हो गया विधायक उमेश शर्मा काऊ के कार्यकर्ता विधायक के नारे लगाने लगे और शक्ति प्रदर्शन का प्रयास करने लगे हालांकि इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ का गुस्सा सातवें आसमान पर ही था लेकिन बाद में विधायक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल रहे।

Also Check