DhanSinghRawatAccident

मंगलवार शाम कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सरकारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है वह श्रीनगर से देहरादून आ गए थे।

Cabinet minister Dhan Singh Rawat’s vehicle crashed
img 20211214 wa0045809091543757722947

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है. एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद डॉ. धन सिंह रावत थलीसैंण से देहरादून आ रहे थे. वहीं, उनके साथ वाहन में यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे. इस हादसे में स्वास्थ्य मंत्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हादसे के वक्त वो पौड़ी के थैलीसैंण से देहरादून लौट रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनका स्टाफ भी साथ था. बताया जा रहा है कि सड़क पर पाला गिरने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया

img 20211214 wa00436911724500802005550

मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज पौड़ी जनपद के थलीसैंण पहुंचे थे. यहां डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया था. वहीं, इस कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत देहरादून लौटे रहे थे. अचानक बीच रास्ते में भरसार के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. कुछेक को हल्की फुल्की चोटें आई है.

img 20211214 wa00446050181916375611387
img 20211214 wa00464386259670983259538

Also Check