सचिवालय में धामी मंत्रिमंडल की तकरीबन आखिरी बैठक सीएम धामी की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सरकार के आखिरी वक्त में हो रही इस कैबिनेट बैठक में ताबड़तोड़ फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक अभी चल रही है।
Cabinet meeting will start at the secretariat, today there are a lot of decisions
सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, हरक सिंह रावत, अरविंद पांडे, बिशन सिंह चुफाल यतिस्वरानंद, धन सिंह रावत मौजूद है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लिहाजा किसी भी वक्त प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है लिहाजा आज हो रही कैबिनेट बैठक को सरकार की कुछ आखरी कैबिनेट बैठकों में से एक माना जा रहा है तो वही जाते-जाते सरकार ताबड़तोड़ फैसले ले सकती है बताया जा रहा है कि आज की कैबिनेट बैठक में 30 से 40 विषयों पर सरकार फैसला ले सकती है। कैबिनेट बैठक अभी चल रही है। देर रात तक खत्म होगी।
सचिवालय में चल रही कैबिनेट बैठक अभी चल रही है। देर रात तक खत्म होगी। बैठक से पहले सचिवालय में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है तो वही सरकार के जाते जाते कई विभागों के लोग और अपनी मांगों को लेकर सचिवालय में मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। आपको बता दें कि आपको बता दें कि अब इस सरकार के पास बहुत कम दिन बचे हैं और कभी भी आता है साला सकती है हालांकि इस कैबिनेट बैठक के बाद एक और केबिनेट बैठक का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके चलते लोगों की अब उम्मीद है कि सरकार जाते-जाते उनकी मांगों पर और लंबित फैसलों पर कोई निर्णय लें और आगामी चुनाव में इसका भाजपा को फायदा हो