कल मंगलवार को उत्तराखंड सचिवालय में शाम 4:00 बजे से मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। कल होने वाली इस बैठक में कई ऐसे विषयों पर चर्चा की जाएगी जो कि गैरसैंण में होने वाले शीतकालीन सत्र के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे।
cabinet meeting will be held in secretariat tomorrow 23 November 2021
कल सचिवालय में होने जा रही कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड की नई खेल नीति को मंजूरी मिल सकती है खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में संकेत दिए हैं। वहीं इसके अलावा कर्मचारियों के 3 तीन परसेंट डीए को लेकर भी कल कैबिनेट फैसला ले सकती है। वहीं इसके अलावा आगामी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तकरीबन छह से सात विधायकों को भी कल कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है।
देवस्थानम और भू-,कानून पर हो सकती है चर्चा
कल सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में शाम 4:00 बजे से होने वाली धामी सरकार की मंत्रिमंडल बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आपको बता दें कि कल होने वाली इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सबसे ज्वलंत मुद्दे देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है तो वहीं इसके अलावा दूसरा बड़ा मुद्दा भू कानून पर इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि इस पर सरकार द्वारा कमिटी गठित की गई है और कमेटी की अभी रिपोर्ट आना बाकी है हालांकि देवस्थानम बोर्ड की अगर बात करें तो मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की पहली रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा चुकी है और अब गेंद सरकार के पाले में है।
गैरसैंण सत्र के लिहाज से कैबिनेट महत्वपूर्ण
वही इसके अलावा कल होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में आगामी शीतकालीन सत्र जो कि गैरसैंण में प्रस्तावित है उससे संबंधित भी कई विषय आ सकते हैं। आपको बता दें कि आगामी 7 और 8 दिसम्बर को गैरसैंण में होने वाले शीतकालीन सत्र के प्रस्ताव को पिछली कैबिनेट में मंजूरी मिल चुकी है तो वही शीतकालीन सत्र में लाए जाने वाले अध्यादेश और विधेयकों को लेकर कल कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है तो वहीं इसके अलावा गैरसैंण में आयोजित किए जा रहे हैं शीतकालीन सत्र में सरकार की तरफ से लाए जाने वाले बिजनेस पर भी कल कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है।
सीएम की ताबड़तोड़ घोषणाओं को मिल सकता है स्वरूप
आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी कल होने वाली कैबिनेट बैठक अहम मानी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार पूरे प्रदेश में की जा रही ताबड़तोड़ घोषणाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में भी सरकार द्वारा कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं और अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही घोषणाओं से जुड़े कुछ विषय भी कल कैबिनेट में आ सकते हैं जिसमें कैबिनेट की मंजूरी के बाद इन घोषणाओं को शासनादेश के रूप में जारी कर दिया जाएगा।