कैबिनेट बैठक टली, अब नड्डा के दौरे के बाद होगी कैबिनेट बैठक | Cabinet meeting postponed

आज शाम 7 से सचिवालय में होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक अचानक स्थगित कर दी गयी है।

Cabinet meeting postponed, now cabinet meeting will be held after Nadda’s visit

जाने क्यों हुई कैबिनेट स्थगित

आज शाम सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में मौजूद वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आज शाम को 7:00 बजे प्रस्तावित मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक को शासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में ताबड़तोड़ कार्यक्रम है और शाम तक उन्हें सभी कार्यक्रमों में भाग लेते लेते काफी देर हो सकती है वहीं एक दूसरी वजह यह भी है कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज सुबह ही देहरादून पहुंचे हैं और शाम 4:00 बजे के बाद उनके लगातार प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं से मिलने का दौर शुरू होगा ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

अब कब होगी कैबिनेट बैठक

आज शाम को होने वाली कैबिनेट बैठक को भले स्थगित कर दिया गया है लेकिन अब कैबिनेट बैठक कब होगी इस बात में सवाल लगातार बना हुआ है हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले हफ्ते प्रदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद कैबिनेट बैठक हो सकती है और अगर व्यवहारिकता देखें तो आज कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया गया है कल प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी आ रहे हैं उसके बाद शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा और उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर व्यस्तता होगी जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद ही अब यह कैबिनेट बैठक की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *