सचिवालय में कैबिनेट बैठक शुरू, 22 से ज्यादा बिंदुओ पर चर्चा जारी| Cabinet Meeting 6 Dec 2021

Cabinet meeting उत्तराखंड सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक सचिवालय संघ के कार्यक्रम की वजह से थोड़ा देर में शुरू हुई तो वहीं बताया जा रहा है कि 22 से ज्यादा विषयों पर कैबिनेट में चर्चा चल रही है।

Cabinet meeting continues in Secretariat, 22 points will be discussed.

Cabinet meeting देहरादून सचिवालय में कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है। कैबिनेट बैठक सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में चल रही है। बैठक 5 बजे से होनी थी लेकिन सचिवालय संघ के अभिनंदन समारोह में सीएम के चीफ गेस्ट होने की वजह से मुख्यमंत्री कैबिनेट बैठक में लेट हो गए और बैठक तकरीबन 1 घंटा देरी से शुरू हुई। मंत्रिमंडल बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, यतीश्वरानंद, विशन सिंह चुफाल पहुंचे हैं। बैठक में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, रेखा आर्य और धन सिंह रावत उपस्थित नहीं है।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज कैबिनेट में तकरीबन 22 प्रस्तावों पर चर्चा हो रहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज की कैबिनेट बैठक में देवस्थानम बिल वापसी के साथ-साथ भू कानून के विषय पर भी प्रस्ताव आ सकते हैं। तो वहीं इसके अलावा अलग अलग कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री द्वारा लगातार की जा रही घोषणाओं को लेकर भी कैबिनेट बैठक में फैसले लिए जा सकते हैं। आगामी शीतकालीन सत्र में सरकार द्वारा लाये जाने वाले विधेयकों को भी आज मंजूरी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *