bridgecollapsedneardehradunjollygrantairport

उत्तराखंड में मॉनसून लगातार अपना कहर बरपा रहा है। प्रदेश भर में कई नेशनल हाईवे सहित प्रदेश में तकरीबन 659 सड़के बंद हैं तो वहीं शुक्रवार सुबह डोईवाला स्थित देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास रानी पोखरी का पुल चलते ट्रैफिक में भरभराकर गिर गया और इस दौरान कई वाहन भी नदी में जा गिरे।

bridge collapsed near dehradun jollygrant airport

उत्तराखंड में बारिश से उफान पर आई नदियों ने अब मैदानी इलाकों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बार बारिश से विकराल हुई नदियों ने राजधानी देहरादून के कई हिस्सों में तबाही मचाई है. आज सुबह ही मालदेवता की तरफ जाने वाली सड़क को बरसाती नदी अपने साथ बहाकर ले गई. तो वहीं, 12:20 बजे के करीब रानीपोखरी स्थित नदी के ऊपर बना पुल भी भराभराकर गिर गया।

पुल टूटने की वीडीओ–

बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बरसाती नदी पुल के नीचे से गुजर रही थी और ऊपर से गाड़ियां सवारी लेकर देहरादून की तरफ आ रही थीं. अचानक पुल का बीच का हिस्सा ढह गया। जिस वक्त पुल गिरा उस समय पुल पर हेवी ट्रेफिक था और पुल के टूटते ही कुछ गाड़ियों के साथ-साथ टू व्हीलर भी नदी में गिरे जिसके बाद कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें भी आई है।

रानीपोखरी से आई तस्वीरें इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि जिस वक्त यह हादसा हुआ होगा और उस वक्त जो लोग सफर कर रहे थे उनका क्या हाल हुआ होगा. वहीं, अब इस पुल के टूटने से एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को भी अब दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यह पुल ऋषिकेश-देहरादून को जोड़ने वाला सबसे बड़ा पुल है

रानीपोखरी क्षतिग्रस्त पुल पर सरकार का एक्शन, करेंगे जांच।

रानी पोखरी के पास क्षतिग्रस्त हुए पुल को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की बात कही है।

IMG 20210827 WA0074

देहरादून जिले में देहरादून मसूरी क्षेत्र में लगातार पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के बाद अचानक से बड़े नदियों के उफान के बाद क्षतिग्रस्त हुए रानीपोखरी पुल पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें कि जब रानीपोखरी पुल के गिरने की सूचना मिली तो उस समय विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था और सदन में ही मुख्यमंत्री सहित क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को रानीपोखरी पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई की बात कही।

1964 में बना था ये पुल

शुक्रवार को अचानक टूटे रानीपोखरी पुल को लेकर लोक निर्माण विभाग ने भी जानकारी जारी ओर बताया कि ऋषिकेश खण्ड के अन्तर्गत ऋषिकेश- भानियावाला मोटर मार्ग के 15 किलोमीटर पर रानीपोखरी पुल जिसका स्पान 431.60 मीटर है वह ऋषिकेश की तरफ से संभवतः नदी में अत्यधिक पानी आने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। विभाग द्वारा बताया गया कि यह पुल वर्ष 1964 में बनाया गया था। इस पुल के टूट जाने के बाद ऋषिकेश जाने का वैकल्पिक रास्ता डोईवाला से नैपाली फार्म रायवाला होते हुये है।