बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का आवाज का जादू अब पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना रहा है। जुबीन नोटियाल का “लुट गए” गाना तकरीबन 4 हफ्ते तक “बिल बोर्ड रैंकिंग” में शामिल रहा। वहीं इसके अलावा ब्लूमबर्ग पॉपस्टार की रैंकिग में वह बहुत तेजी से शिखर की तरफ जा रहे हैं।
Bollywood singer jubin nautiyal on global index
मात्र 3 महीने में 600 मिलियन
उत्तराखंड से आने वाले पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल अब केवल भाषा और देश के दायरे में नहीं बल्कि पूरे विश्व में उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। उनकी आवाज का जादू उनके फेन्स के सर चढ़कर बोल रहा है। इसी बात की बानगी है कि जुबिन नौटियाल का हाल ही में इमरान हाशमी के साथ रिलीज हुआ लुट गए गाना मात्र 3 महीने में 600 मिलियन पार कर चुका है और यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

बिलबोर्ड रैंकिंग में पूरे 4 हफ्ते चला जुबीन का जादू
जुबिन नौटियाल का लुट गए सॉन्ग पूरे 4 हफ्ते तक बिलबोर्ड रैंकिंग में बना रहा। यह एक उत्तराखंड ही नहीं बल्कि भारत ओर एशिया से आने वाले सिंगर के लिए बड़ी उपलब्धि की बात है। ग्लोबल प्लेटफॉर्म बिलबोर्ड रैंकिंग में इतने समय तक टिके रहना यह अपने आप में उस सिंगर की ग्लोबल लोकप्रियता को दर्शाता है।

ब्लूमबर्ग पॉपस्टार लिस्ट में नम्बर 8 पर
पूरी दुनिया के टॉप कमर्शियल आर्टिस्ट किस की सूची तैयार करने वाली ब्लूमबर्ग पॉपस्टार रैंकिंग में जुबिन नौटियाल अब जस्टिन बीबर के बाद दुनिया की पहली पसंद बन चुके हैं। जुबिन नौटियाल 2 दिन पहले तक ब्लूमबर्ग पॉपस्टार लिस्ट में दसवें नंबर पर थे और आज वह आठवें नंबर पर आ चुके हैं और रफ्तार यही रही तो वह दिन दूर नहीं है जब जुबिन शिखर पर खड़े होंगे। ब्लूमबर्ग पॉप स्टार लिस्ट में जुबिन नौटियाल ने हॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर जस्टिन बीबर Jastin bieber और निक जोंसन nik Jonas को पीछे कर दिया है

हॉलीवुड फ़िल्म के थीम सांग में जुबीन का जलवा
जुबिन नौटियाल ने इस लॉकडाउन के दौरान हॉलीवुड की अमेरिकन थ्रिलर फिल्म इनीशिएशन के थीम सॉन्ग “ब्रेकिंग द रूल्स” breaking the rules को गाया है। इस गाने को उन्होंने मसूरी स्थित उनके होटल मैं मौजूद साउंड स्टूडियो में रिकॉर्ड किया है। तो वहीं इसकी शूटिंग भी मसूरी और देहरादून की सुंदर वादियों में हुई है। 17 मई को इस फिल्म को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया तो वही इस गीत को अंग्रेजी में बेरारडो ने निर्देशित किया है। नीचे देखें ट्र्रेलर