उत्तराखंड में मौजूदा भाजपा सरकार के तीनों मुख्यमंत्री की एक मंच पर पहली ऐतिहासिक तस्वीर देखने को मिली तो इस दौरान पार्टी ने अपना नया नारा तो दिया ही साथ मे कांग्रेस के तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा पर भी जवाब दिया।
BJP new slogan for the coming elections 2022
भाजपा के तीनों मुख्यमंत्री एक साथ
Election 2022 विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले भाजपा ने अपनी इस सरकार के तीनों मुख्यमंत्रियों को एक मंच पर बैठा कर कांग्रेस के तीन तिगड़ा तंज का जवाब दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह एक दुर्लभ तस्वीर ही कही जा रही है जिसमें 2017 में प्रचंड बहुमत से जीतकर आयी भाजपा सरकार के तीनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, तीरथ रावत और पुष्कर धामी एक साथ एक मंच पर पहली दफा नजर आए। हालांकि मंच पर तीनों मुख्यमंत्रियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे। भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस तस्वीर एक साथ कई संदेश देने का काम किया। हम जानते हैं कि विपक्ष यानी कांग्रेस इन चुनावों में सरकार के तीन मुख्यमंत्रियों के मुद्दे को पूरी तरह से भुनाने में लगी है। कांग्रेस ने तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा गाना भी लॉन्च कर दिया है जिस पर भाजपा ने यह रणनीति अपनाई है कि तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा का जवाब ऐसे दिया जाय कि तीनों मुख्यमंत्री के चेहरे बस अलग है सरकार एक ही हालांकि भाजपा पहले ही तीनो मुख्यमंत्रियों के अलग अलग कार्यशैली से काफी नुकसान उठा चुकी है। बहरहाल भाजपा चुनाव से पहले इस बेहद संवेदनशील वक्त में दिखाना चाहती है कि तीनों मुख्यमंत्री एक साथ है। हां आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले केवल एक ही मुख्यमंत्री जो कि वर्तमान है बाकी मंच पर तीनों मुख्यमंत्रिय बैठे थे और साथ में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी बैठे थे।
नया नारा – किया है, करती है, करेगी सिर्फ भजापा
विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले बुधवार को रिष्पना पुल के पास मौजूद NJ पार्टिको में हुई मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगी सेंध को लेकर सामने आए एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन को आधार बनाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस किस तरह से निम्न स्तर की राजनीति कर रही है। वही इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की 5 साल की उपलब्धियां गिनाई जो कि वह तकरीबन तकरीबन वही थी जो वो हर एक मंच से गिनाते आए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्पष्ट रूप से सन्देश देने का काम किया कि इस सरकार में भले ही मुख्यमंत्री के रूप में तीन अलग-अलग चेहरे रहे हो लेकिन सरकार भाजपा की है और तीनों मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश हित में काम हुआ है और इसके बाद प्रेस वार्ता का मुख्य मुद्दा था आगामी चुनाव में जाने के लिए पार्टी द्वारा लाये गए नए स्लोगन। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पार्टी के नए नारों को लॉन्च किया जो कि था- “किया है, करती है, करेगी सिर्फ भजापा” वहीं इसके अलावा अन्य नारे भी लांच किए गए।
मुख्यमंत्री की खूबसूरती, हंस कर टाल दिए मुश्किल सवाल
एक साथ एक मंच पर बैठे इस सरकार के तीनो मुख्यमंत्रियों के एक होने पर कुछ ऐसे सवाल भी हुए जो कि तीनों मुख्यमंत्रियों के एक ही मामले में लिए गए अलग अलग विरोधभास फैसलों को लेकर थे। इनमें से सबसे बड़ा विषय था देवस्थानम बोर्ड का। देवस्थानम बोर्ड पर जब सवाल किया गया कि त्रिवेंद्र रावत द्वारा यह बोर्ड बनाया गया और वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा हटा दिया गया तो इस पर सीएम धामी ने बात को टालते हुए कहा कि यह परिस्थितियों के हिसाब से लिया गया फैसला है। वहीं इसके अलावा सवाल कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा सुरिधार झील निर्माण पर की जा रही जांच को लेकर भी किया गया जिस पर एक बार फिर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंसकर इस विषय को भी टाल दिया और कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है।