CovidinUttarakhand12Jan2022

कोविड की तीसरी लहर उत्तराखंड में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को उत्तराखंड में कोविड के पॉजिटिव रिपोर्टस तकरीबन 3 हजार के पास रही। तो वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है।

Covid Status in Uttarakhand on 12th Jan 2022

बुधवार को उत्तराखंड में कोविड-19 के 2915 केस पॉजिटिव आये हैं। तो वहीं प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 3 मरीजों की भी मौत हुई है। उत्तराखंड में इस वक्त तो कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 8018 हो चुकी है। रिकवरी की बात करें तो 1335 लोग बुधवार को कोविड-19 से रिकवर हुए हैं।

screenshot 20220112 192547 office6486430051546323394

उत्तराखंड में कोविड-19 की लगातार बढ़ रही तीसरी लहर के भौगोलिक प्रभाव की बात करें तो पिछली लहरों की तरह इस बार भी तीसरी लहर में मैदानी जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बुधवार को देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1361, और इसके बाद दूसरे नंबर पर नैनीताल जिले में 424 और तीसरे नंबर पर हरिद्वार में 374 कोविड केस पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा उधम सिंह नगर में 217, चंपावत में 119, पौड़ी गढ़वाल में 131, अल्मोड़ा में 85, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, पिथौरागढ़ में 70, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी गढ़वाल में 63 और उत्तरकाशी में 1 कोविड केस पॉजिटिव आया है।

screenshot 20220112 192617 office941735089621428964