संकरी गलियों और शहर के बीच में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने पहुंचाने के लिए आज से बाइक एंबुलेंस की सेवा शुरू कर दी गई है। सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इसकी शुरुआत की।
उत्तराखंड में आज से बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की। पहले चरण में देहरादून में चार बाइक एंबुलेंस और हरिद्वार में चार बाइक एंबुलेंस उतारी गई है। जो कि भीड़भाड़ वाले इलाके और छोटी तंग गलियों में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश में 108 आपातकालीन सेवा चल रही है लेकिन बड़े शहरों की छोटी गलियों में और भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ी एंबुलेंस को जाना बेहद मुश्किल भरा टास्क हो जाता था जिस वजह से बाइक एंबुलेंस का कॉन्सेप्ट के बारे में विचार किया गया और पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे देहरादून और हरिद्वार में उतारा जा रहा है। शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय से देहरादून के लिए और हरिद्वार के लिए 8 बाइक एंबुलेंस को स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।