Appointmentlettersofassistantteachers

मंगलवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर उन लोगों के लिए शुभकामनाओं के साथ जोइनिंग लिस्ट साझा की जिन लोगों ने शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के लिए अप्लाई किया था।

Appointment letters of 165 assistant teachers issued from the education department,

दरअसल शिक्षा विभाग में कुछ दिन पहले अल्मोड़ा जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक के 165 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे जिन पर विभाग द्वारा आवश्यक प्रक्रिया के बाद नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से अल्मोड़ा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त किए गए 165 सहायक शिक्षकों की सूची जारी कर उन सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी है जोकि नियुक्ति प्रक्रिया में चयन किए गए।

fb img 16364768293014745934707867332142

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने चयनित सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए ऐसे अभ्यर्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने चयनित सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि चयन किये गए सभी सहायक शिक्षक विद्यालयी शिक्षा की शैक्षिक उन्नयन और प्रोडक्टिविटी में अपना उत्कृष्ट योगदान करेंगे।

165 असिस्टेंट टीचर की नियुक्ति सूची

fb img 16364768333925861488407362498940
fb img 16364768362511469159193740894170
fb img 16364768389212236739459032408613
fb img 16364768417762724038817406153337
fb img 1636476846197158201948680422032