Anti Drug Campaign in SGRR University

एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में “से नो टू ड्रग्स” कैंपेन के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें छात्रों को नशा मुक्त वातावरण देने और नशे से दूर रखने का संकल्प लिया गया |

Anti Drug Campaign in SGRR University

विश्वविद्यालय के दोनों कैंपस आईपीएस पटेल नगर और पथरी बाग में आयोजित इस कैंपेन की सफलता के लिए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी की।

Anti Drug Campaign in SGRR University

कैंपेन की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति यशवीर दीवान ने “से नो टू ड्रग्स” के लिए बनाए गए साइन बोर्ड पर साइन कर के किया ।

नशे से दूर रहने की करी अपील | Anti Drug Campaign in SGRR University

Anti Drug Campaign in SGRR University

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलपति यशवीर दीवान ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही युवाओं को सजग रहने की भी सलाह दी उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने विश्वविद्यालय में या आसपास में हो रहे नशे के कारोबार पर नजर रख कर इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को अवश्य दें।

कैंपेन के आयोजन से छात्र दिखे उत्साहित | Anti Drug Campaign in SGRR University

Anti Drug Campaign in SGRR University

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूरी ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के हितों के प्रति सजग है और छात्रों को हर संभव सहायता दे रहा है। यदि विश्वविद्यालय में नशे से संबंधित कोई भी गतिविधि होती है तो विश्वविद्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी और सदस्यगण छात्रों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।इस अवसर पर विश्वविद्यालय समस्त शिक्षक गणों और अधिकारियों ने हस्ताक्षर करके विश्वविद्यालय को ड्रग्स मुक्त रखने की मुहिम चलाई। विश्वविद्यालय की इस पहल से छात्र उत्साहित दिखे।

एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में “से नो टू ड्रग्स” कैंपेन के कार्यक्रम में एंटी-ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ दीपक सोम, सदस्य सचिव मनीष कुमार, आइक्यूएसी निदेशक डॉ सुमन बिज, मुख्य प्रशासक प्रोफेसर मनोज गहलोत, प्रोफेसर कुमुद सकलानी, डॉ दीपक साहनी, डॉ मनीष मिश्रा मौजूद रहे।

Also Check